The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • in Kanpur, dairy owner killed ...

कानपुर में गाय को हांकने पर डेरी मालिक ने पीट-पीटकर पड़ोसी की जान ले ली

जिस शख्स की मौत हुई, उसके 4 छोटे बच्चे हैं

Advertisement
Img The Lallantop
गाय को भगाने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि डेरी मालिक ने रमन (तस्वीर में) गुप्ता नामक शख्स की जान ले ली.
pic
अमित
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 05:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मामूली बात को लेकर गुस्सा कभी-कभी किस कदर जानलेवा हो जाता है, इसका ताजा उदाहरण कानपुर में देखने को मिला है. यहां गोविन्द नगर के संजय नगर इलाके में गाय को हांक देने जैसी बात पर एक शख्स की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. गाय को लेकर हुआ झगड़ा आजतक संवाददाता रंजय सिंह के अनुसार, 21 दिसंबर सोमवार को रमन गुप्ता नाम के शख्स के बच्चे घर के दरवाजे के आगे खेल रहे थे. इसी बीच आयुष यादव की गाय उधर से गुजरी. आयुष डेरी चलाता है. रमन गुप्ता ने गाय को डंडे से हांक दिया. आयुष की नजर इस पर पड़ी, तो वह गाली-गलौज करते हुए रमन के दरवाजे पर पहुंच गया. रमन ने भी जानवर को बांधकर रखने की बात कह दी. दोनों के बीच कहासुनी से बात आगे बढ़ गई. आरोप है कि आयुष अपने घर से डंडा निकाल लाया, और रमन पर हमला बोल दिया. आयुष तब तक रमन की पिटाई करता रहा, जब तक वह गिरकर बेहोश नहीं हो गया. शोर सुनकर मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद आयुष वहां से भाग निकला. उधर रमन की पत्नी माया मोहल्ले वालों की मदद से उसे लेकर पहले रतनलाल नगर स्थित एक नर्सिंग होम ले गईं. वहां से उसे LLR अस्पातल (हैलट) ले जाने को कहा गया. जब तक लोग रमन को लेकर वहां पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रमन सब्जी का व्यापार करते थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं. इनमें पूजा 15 साल, ज्योति 13 साल की और आरती 11 साल की है.  बेटे शिवम की उम्र 9 साल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हमलावर के घर की तलाशी ली. लेकिन वहां कोई नहीं मिला. एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मामूली विवाद में डंडा मारने से युवक की मौत हुई है. परिवार वालों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हमलावर की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement