The Lallantop
Advertisement

हरियाणा के पलवल में मुस्लिम युवक की दोस्तों ने की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने सांप्रदायिक हत्या के आरोपों से किया इनकार

Advertisement
Img The Lallantop
Palwal Police के मुताबिक, राहुल खान अपने दोस्तों के साथ एक शादी में गया था. (फोटो: ट्विटर)
font-size
Small
Medium
Large
20 दिसंबर 2021 (Updated: 20 दिसंबर 2021, 07:42 IST)
Updated: 20 दिसंबर 2021 07:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा के पलवल (Palwal) में तीन दोस्तों के ऊपर अपने ही एक दोस्त की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इसी घटना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को पीटते दिख रहे हैं. वीडियो में पीटने वाला एक लड़का खुद को हिंदू और पिट रहे युवक को मुस्लिम बता रहा है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस लड़के को पीटा जा रहा है, वो जमीन पर गिर जाता है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम राहुल खान है और उसकी उम्र 22 साल है. पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार? इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं मिला है. पलवल सिटी डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया,
"मृतक के परिवार ने अभी तक अपनी शिकायत में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल का जिक्र नहीं किया है. हमें उस वीडियो क्लिप की भी एक सीडी मिली है. जिसमें आरोपी पीड़ित को मारते हुए दिख रहे हैं. हम इस सीडी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे."
राहुल खान की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके तीन दोस्तों आकाश, विशाल और कलुआ को गिरफ्तार किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि तीनों आरोपियों ने नशे की हालत में राहुल को जान से मार देने की बात कबूली है. पुलिस के मुताबिक, इन दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया,
"चारों होशंगाबाद में एक शादी में शामिल होने गए थे. जिसके बाद वो रसूलपुर गांव लौट आए. चारों ने शराब पी. राहुल ने कलुआ का मोबाइल छिपा लिया. कलुआ ने मोबाइल खोजा तो उसे पता चला कि वो राहुल के पास है. जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हो गया. आरोपियों ने राहुल को पीटना शुरू कर दिया. आरोपी राहुल को एक नहर के पास ले गए. जहां फिर से उसे रॉड्स और डंडों से पीटा. यहीं पर एक आरोपी आकाश ने वीडियो बनाया."
एक्सीडेंट का बहाना बनाया डीएसपी यशपाल खटाना ने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए राहुल के परिवार को फोन किया और उसके एक्सीडेंट में घायल होने की बात कही. राहुल के घरवाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने पहले एक अज्ञात वाहन की टक्कर से राहुल की हत्या की FIR लिखवाई. राहुल के एक रिश्तेदार अकरम खान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
"जब हम कलुआ के घर पहुंचे, तो राहुल लगभग बेहोश था. उसके सिर पर गहरी चोट थी. हाथ-पैर में भी चोट लगी हुई थी. हमने उसके दोस्तों की बातों पर विश्वास कर लिया. हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अपनी बहन को बताया कि उसे पीटा गया है. लेकिन उस वक्त हमें किसी भी बात का शक नहीं हुआ."
अकरम खान ने आगे बताया कि 15 दिसंबर की सुबह उन्हें एक वायरल वीडियो दिखा. जिसके आधार पर उन्होंने FIR दर्ज कराई. अकरम खान ने बताया कि राहुल के दोस्तों ने उसे बहुत पीटा. कुल्हाड़ी जैसी किसी चीज से भी उसपर हमला किया. उसे नशीली चीज खिलाई. वो उससे दावत देने को कह रहे थे, लेकिन उसने मना कर दिया. अकरम खान ने आगे कहा, 'वीडियो में राहुल को पीटने वाले ये कहते हुए दिख रहे हैं कि वो एक मुसलमान है. पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि इसके पीछे को सांप्रदायिक एंगल है या नहीं. हमें बस न्याय चाहिए.' पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल खान को 18 जगह चोट लगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement