The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Agra Woman files complaint ...

बच्चा पैदा करने के लिए पत्नी ने पति की दूसरी शादी करवाई, दूसरी पत्नी ने ये कर दिया!

पहली पत्नी से बच्चा नहीं पैदा होने पर दूसरी शादी की थी.

Advertisement
Agra Marriage
सांकेतिक तस्वीर. (Aajtak Bangla)
pic
सौरभ
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 03:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के आगरा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि पति पहले से शादीशुदा है और उससे धोखे से शादी के बाद अब दबाव बनाया जा रहा है कि वो बच्चा पैदा करे और उसके बाद पति को तलाक दे दे. इसके एवज में उसे 10 लाख रुपये देने की बात कही जा रही है.

दरअसल, इस पूरे मामले की वजह ‘वंशवृद्धि’ बताई जा रही है. 4 जुलाई, 2022 को रीना की शादी अंकुर से होती है. शादी के बाद वो ससुराल पहुंचती है और फिर जो खुलासा होता है वैसा कोई भी लड़की नहीं चाहेगी. ससुराल में रीना को पता चलता है कि उसका पति तो पहले से ही शादीशुदा है. लेकिन पहली पत्नी से कोई बच्चा नहीं होने पर उसने दूसरी शादी की है. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी के कहने पर ही अंकुर ने दूसरी शादी की थी. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसे पहले ये नहीं बताया गया था कि अंकुर पहले से शादीशुदा है.

इस पूरे मामले में पहली पत्नी पर और भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि पहली पत्नी के कुछ रिश्तेदार पुलिस महकमे में हैं जो उसे धमका रहे हैं. उसका कहना है कि उसे कहा जा रहा है कि वो बच्चा पैदा करे और उसके बाद अपने पति को तलाक दे दे. बदले में उसे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उससे कहा जा रहा है कि तलाक के बाद वो खुद दूसरी शादी कर ले.

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित महिला की तरफ से मीडिया में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. हालांकि आजतक की खबर के मुताबिक महिला का कहना है कि फिलहाल उनकी, पति के साथ समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. 

वीडियो: पत्नी नहीं ट्रांसजेंडर से करता था प्यार, बीवी ने शादी करा दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement