पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं. उन्हें इस्लामाबादहाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने कीहै. इमरान खान 2 केस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे. इमरान खान की गिरफ्तारीकी पुष्टि खुद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI के वकील फैसल चौधरी नेकी है. इमरान की पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. पीटीआई ने कहा किइमरान खान के वकील इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर के भीतर बुरी तरह घायल हुए हैं. येहमारे लोकतंत्र और देश के लिए काला दिन है. वहीं PTI के नेता मुसर्रत चीमा ने एकवीडियो मैसेज में कहा- खान को टॉर्चर किया जा रहा है. वो खान साहब को मार रहे हैं.इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से इस्लामाबाद में हिंसा भड़क उठी है. उनके कईसमर्थक सड़कों पर आ गए हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI ने ट्विटर पर अपनेसमर्थकों को एकजुट होने के लिए कहा है. साथ ही PTI ने तो Shutdown Pakistan की मांगभी उठाई है. देखें वीडियो.