मुल्क की सबसे प्यारी भाभी काम पर लौट आईं
तलाक होने के बाद से गप्प जारी थी. अब पाकिस्तान की प्यारी भाभी जी क्या करेंगी. तो ये करेंगी मितरों.
Advertisement

फोटो - thelallantop
खुदा ने आज तक उस कौम की हालत नहीं बदली न हो जिसको ख्याल आप अपनी हालत बदलने का.कुछ और बताओ रेहम के बारे में1. मम्मी पापा एनआरपी(नॉन रेजीडेंट पाकिस्तानी) यानी परदेस रहने वाले पाकिस्तानी थे. रेहम बड़ी हुई तो बीबीसी में नौकरी करने लगीं. शादी हुई. तीन बच्चे हुए. फिर तलाक हो गया. 2. इमरान खान और रेहम में इश्क हुआ. निकाह भी हुआ. दूल्हा 62 का था और दुल्हन 43 साल की. 3. इसके बाद भाभी जी इमरान भाई के साथ रैली वगैरह में दिखने लगीं. पॉपुलर तो होना ही था. 4. मगर 10 महीने बाद हो गया तलाक-तलाक-तलाक. वो भी एसएमएस के जरिए. रेहम इंग्लैंड के बर्मिंघम एयरपोर्ट पर जहाज से उतरीं और भाईजान का मैसेज आ गया. 5. फिर तो जी शुरू हो गई गप्प. भाभी भइया को जहर दे रही थीं. पार्टी पर कब्जा करना चाहती थीं. लड्डू में प्वाजन मिलाया था, कुत्तों को मारती थीं और ऐसी ही बातें. 6. रेहम ये सब सुन गुस्सा हो गईं. उन्होंने भी कह दिया. इमरान चाहते थे कि मैं चौके में रहूं और फुलके सेंकूं. बातें करते थे तो सिर्फ पॉलिटिक्स की. तब्दीली वाली रेहम को देखें यहां http://www.dailymotion.com/video/x3ht4pf