रेहम भाभी जी टॉप पर हैं: विद सर्च एंड लव, आपका गूगल
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा किसे खोजा जाता है? गली मुहल्लों नहीं, गूगल की बात कर रिया हूं.
Advertisement

क्रेडिट: बिलाल
अपने स्मार्ट से पाकिस्तानी भैया हैं न. इमरान खान. उन्ही की ताजा-ताजा एक्स वाइफ रेहम खान गूगल सर्च में टॉप पर हैं. गूगल ट्रेंड की रिपोर्ट कह रही है, भाभी जी को इंटरनेट पे सबसे ज्यादा खोजा जाता है. लिस्ट में रेहम फर्स्ट आई हैं.
अब बात क्लास में सेकेंड पोजिशन की. सुपर मॉडल अयान अली. हां वही, जो हाफ मिलियन डॉलर्स के साथ पकड़ी गई थीं. मनी लॉन्ड्रिंग केस वाला बवाल चल रहा है. अयान को भी पाकिस्तान में जमकर गूगल किया गया. जानिए गूगल पर इन दोनों के बाद क्या-क्या खोजता है पाकिस्तान.
3. सिंह इज ब्लिंग वाली एमी जैक्शन
4. सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच
5. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
फिल्मों में सल्लू भाई की फिल्म 'बजरंगी भाईजान', 'प्रेम रत्न धन पायो' और आमिर की 'पीके' सबसे ज्यादा खोजी गईं.

