The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • impact feature made easy will ...

प्रचार-प्रसार: MADE EASY 15 अक्टूबर को करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST का आयोजन

NST का आयोजन 15 अक्टूबर 2023 को भारत के 41 शहरों में किया जाएगा. छात्र 5 अक्टूबर 2023 तक MADE EASY वेबसाइट (www. madeeasy.in) पर NST के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

Advertisement
MADE EASY will organize NATIONAL SCHOLARSHIP TEST
MADE EASY करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST का आयोजन
pic
लल्लनटॉप
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई इंजीनियरिंग स्नातक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग सेवाओं, सार्वजनिक क्षेत्रों, आईआईटी और राज्य सरकार की नौकरियों का सपना देखते हैं. लेकिन, आर्थिक कठिनाइयां इन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त करने से रोकती हैं. NST मेधावी छात्रों को वित्तीय बाधाओं को दूर करते हुए उनके वांछित करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए MADE EASY की एक पहल है.

वित्तीय सहायता के अलावा, छात्रों को ESE, GATE और PSU परीक्षाओं की सफलतापूर्वक तैयारी करने के लिए इंजीनियरिंग की बुनियादी अवधारणाओं की मजबूत समझ होनी चाहिए. उन्हें जटिल समस्याओं को हल करने के लिए इन अवधारणाओं को लागू करने में भी सक्षम होना चाहिए. ESE, GATE और PSU परीक्षाएं भारत में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से कुछ हैं. ये परीक्षाएं छात्रों को प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग सेवाओं, सार्वजनिक क्षेत्रों और आईआईटी में करियर बनाने के अवसर प्रदान करती हैं. 

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई), जिसे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है, सरकारी विभागों और संगठनों के लिए इंजीनियरों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है और इसका उपयोग आईआईटी, एनआईटी और भारत के अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. विभिन्न पदों पर इंजीनियरों की भर्ती के लिए व्यक्तिगत पीएसयू द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) परीक्षा आयोजित की जाती है.

GATE, ESE और PSU परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए, छात्रों को विशेष रूप से इन परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए बनाए गए शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेना चाहिए. इन संस्थानों में छात्रों को अनुभवी संकाय से परीक्षा में सफल होने के लिए विशेष मार्गदर्शन मिलता है. ऐसा ही एक संस्थान MADE EASY है, जो 2001 में अपनी स्थापना के बाद से ESE, GATE और PSU परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में एक जाना माना संस्थान रहा है. MADE EASY संस्थान अपने ब्रांड वैल्यू, "बिग लर्निंग्स मेड ईज़ी" पर खरा उतरा है और लगातार ESE और GATE जैसी मुश्किल परीक्षाओं के लिए एस्पिरेंट्स को तैयार किया है. 

NST इंजीनियरिंग छात्रों के लिए वित्तीय बाधाओं को दूर करने और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है. MADE EASY सभी छात्रों को NST के लिए पंजीकरण करने और अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है. जो छात्र NST में क्वालीफाई करते हैं, वे MADE EASY के ESE और GATE 2025 लाइव-ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए ट्यूशन फी के 50% तक और MADE EASY के ESE और GATE 2025 क्लासरूम पाठ्यक्रमों के लिए 100% तक की छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे.

मेड ईज़ी की स्थापना श्री बी. सिंह (पूर्व आईईएस) द्वारा की गई थी, जो वर्तमान में इसके CMD के रूप में कार्यरत हैं. वह आईआईटी बीएचयू (1998 बैच) के पूर्व छात्र और 15 वर्षों के व्यापक शिक्षण अनुभव के साथ एस्पिरेंट्स के लिए एक रोल मॉडल हैं. शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं. इनमें भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा दिया गया 'चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड' और एक राष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा दिया गया 'क्वालिटी इन एजुकेशन अवॉर्ड' शामिल हैं. 

MADE EASY विजयवाड़ा, विजाग, गुवाहाटी, मुजफ्फरपुर, पटना, चंडीगढ़, भिलाई, रायपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, कुरूक्षेत्र, मंडी, जम्मू, श्रीनगर, रांची, बेंगलुरु, कोच्चि, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर सहित 41 शहरों में एनएसटी का संचालन करेगा.

NST का आयोजन 15 अक्टूबर 2023 को भारत के 41 शहरों में किया जाएगा. छात्र 5 अक्टूबर 2023 तक MADE EASY वेबसाइट (www. madeeasy.in) पर NST के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

(ये आर्टिकल प्रायोजित है.)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement