The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Impact feature Artist Darshan Patil Starts Maharojgar platform for unemployed youth

प्रचार-प्रसार: आर्टिस्ट दर्शन पाटिल ने बेरोजगार युवाओं के लिए "महारोजगार" मुहिम का किया एलान

महारोजगार के अंतर्गत, युवक घर बैठे अपने मोबाइल से काम करके कैसे पैसे कमा सकते हैं.

Advertisement
Darshan Patil Maharojgar
आर्टिस्ट दर्शन पाटिल
pic
लल्लनटॉप
30 अप्रैल 2023 (Updated: 2 मई 2023, 11:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पाचोरा के रहने वाले, ब्लॉगर और म्यूजिक आर्टिस्ट के प्रमुख पेशे से जाने वाले दर्शन पाटिल (Darshan Patil Musician) ने हाल ही में एक मुहिम और ऑर्गेनाइजेशन का ऐलान किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा दर्शन पाटिल ने महारोजगार की घोषणा की है, जिसमें एक वेबसाइट बेरोजगार युवकों के लिए शुरू की गई है.

क्या है महारोजगार?

महाराष्ट्र में कई ऐसे युवा है जो बेहद अच्छे पढ़े-लिखे हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं दी जाती. इसका खराब प्रभाव यह है कि बहुत से युवा आज बेरोजगार है! महारोजगार ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इन बेरोजगार युवाओं तक सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी घर बैठे फोन पर भेजेगा. ये पूरी प्रक्रिया बिना फीस के होगी, बस सभी को व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा जुड़ना होगा.

इस तरह आया महारोजगार का विचार

दर्शन बताते हैं कि उनके पिताजी विकास संतोष पाटिल, पाचोरा तालुका के नगरपरिषद में पार्षद है. और वे एक बड़े राजकीय नेता हैं. दर्शन कम उम्र से उन्हें देखते आए कि लोगों के प्रश्न कैसे छुड़ाए जाते हैं. उन्होंने युवाओं के लिए अनेक शिविर आयोजन करके उन्हे कई बैंक और प्राइवेट सेक्टर में जॉब दिलाया है. इत्तेफाक यह है कि शिविर का नाम भी महारोजगार था.

इससे वो प्रभावित हुए और युवाओं को कभी जॉब के लिए भटकना ना पड़े इसीलिए उन्होंने इसकी शुरूआत वेबसाइट से की है.

पाचोरा और पुणे में करेंगे सेमिनार

महारोजगार के अंतर्गत, युवक घर बैठे अपने मोबाइल से काम करके कैसे पैसे कमा सकते हैं. और अधिक लोगों को इससे जोड़ने के लिए दर्शन जल्द ही पाचोरा और उसके बाद पुणे के कॉलेज में सेमिनार का आयोजन करने वाले हैं.

अनेक क्षेत्र में कर चुके हैं काम

आर्टिस्ट दर्शन पाटिल कम उम्र से ही सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव दिखाई दिए. उन्होंने न्यूज ऑर्गेनाइजेशन भी चलाया जिससे उन्हें लोग जानने लगे. वे विकिपीडिया के राइटर से लेके टाइम्स ऑफ इंडिया के ब्लॉगर तक रहे चुके हैं. म्यूजिक सीखने के पैशन से वे म्यूजिक इंडस्ट्री में आए और बड़े कलाकारों से उनकी पहचान हुई, जिसके चलते उन्हें डिस्ट्रीब्यूशन के काम मिलते हैं. वे बहुत से लोगों एवं रीमिक्स म्यूजिक रिलीज भी करते हैं. डिजिटल मार्केटिंग उन्हें सीखना नहीं पड़ा, यह उनकी खासियत है! बहुत कम उम्र में वह अपने इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं.

राजनैतिक कार्यक्रमों में भी लेते हैं हिस्सा

दर्शन पाटिल की प्रोफाइल से यह पता चला है कि महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वे सपोर्टर हैं. पार्टी के अनेक कार्यक्रम में वो हिस्सा लेते हैं. हाल ही पाचोरा में शिवसेना प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे की सभा में हाजिरी लगाते हुए दिखे. और उन्होंने बिजनेस के सिलसिले में न्यूज 18 मीडिया से बातचीत भी की.

ये आर्टिकल प्रायोजित है.

वीडियो: खर्चा पानी: एक और एयरलाइंस बंद होने वाली है!

Advertisement

Advertisement

()