IIT के प्लेसमेंट्स में मिले इन ऑफर्स के बारे में जानकर आपका मुंह खुला रह जाएगा
बात करोड़ों की है.
Advertisement

IIT मद्रास के स्टूडेंट को सबसे बड़ा ऑफर मिला है. (फोटो - इंडिया टुडे)
किसने दी 1.5 करोड़ की नौकरी?
IIT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के मन में सबसे बड़ी बात यही होती है कि IIT में जाने पर करोड़ों रूपये का पैकेज मिल जाएगा. सबको तो नहीं, मगर हां कुछ स्टूडेंट्स हर साल ये करोड़ रूपये वाले पोस्टर के हीरो बन ही जाते हैं. ऐसा ही हुआ इस साल भी, जब मद्रास कैंपस के एक स्टूडेंट को अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनी कोहिसिटी ने 2 लाख डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया. इसके अलावा IIT बॉम्बे के एक स्टूडेंट को नीदरलैंड की ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर ने 1 लाख 57 हज़ार यूरो यानी करीब 1.4 करोड़ रूपये के सालाना पैकेज पर रखने की बात कही. बता दें कि इस साल IIT संस्थानों में वर्चुअल इंटरव्यू हुए थे, मतलब फ़ोन कॉल और वीडियो कॉल्स के जरिए.बाकी संस्थानों ने भी मारी बाज़ी
IIT बॉम्बे के एक स्टूडेंट का कहना था कि कोरोना महामारी के बीच इस तरह के प्लेसमेंट ऑफर उन्होंने एक्सपेक्ट नहीं किये थे. ऑप्टिवर ने IIT बॉम्बे से 7 स्टूडेंट्स को चुना है. फ़ोन के प्रोसेसर बनाने के लिए मशहूर कंपनी क्वॉलकॉम ने IIT बॉम्बे से 11 और मद्रास कैंपस से 8 स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया है. क्वॉलकॉम ने जहां 46.4 लाख रूपये सालाना का ऑफर दिया है, तो वर्ल्डक्वांट ने 39.7 लाख, मॉर्गन स्टैनली ने 37.2 लाख और कैब कंपनी उबर ने 35.3 लाख रूपये में नौकरी देने की बात कही है. 2021 में IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट होने 153 स्टूडेंट्स के पास PPO यानी प्री-प्लेसमेंट ऑफर आ चुके हैं. IIT कानपुर की बात करें तो पहले ही दिन यहां के स्टूडेंट्स को 226 पोज़िशन ऑफर की गईं. इनमें ग्रेविटन ट्रेडिंग ने सबसे ज़्यादा 82 लाख रूपये सालाना का ऑफर दिया. एप्पल और कोहिसिटी ने 60 लाख रूपये सालाना के पैकेज की पेशकश की. IIT खड़गपुर के छात्रों को 425 इंटर्नशिप के अवसर मिले थे. इनमें से 276 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को नौकरियां ऑफर की हैं. IIT रुड़की में भी प्लेसमेंट सेशन के पहले स्लॉट में ही स्टूडेंट्स को तीन इंटरनेशनल ऑफर आए हैं.IIT मद्रास का प्लेसमेंट सबसे बढ़िया
कोरोना काल में सबसे अच्छे प्लेसमेंट ऑफर IIT मद्रास के छात्रों को मिले. यहां प्लेसमेंट सेशन के पहले ही दिन 22 कंपनियों ने 123 पोज़िशन ऑफर कीं. ये परफॉर्मेंस IIT मद्रास के ही पिछले साल की परफॉर्मेंस से भी ज़्यादा है, उस वक्त 20 कंपनियों ने 102 पोज़िशन ऑफर की थीं. IIT मद्रास में सबसे ज़्यादा 19 ऑफर्स माइक्रोसॉफ्ट ने दिए हैं. इसके बाद टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स ने 11, बजाज ऑटो ने 10, इसरो ने 10 और अल्फोंसो ने 9 पोज़िशन ऑफर की हैं.इतने बड़े-बड़े ऑफर देखकर दिल होता है अमिताभ बच्चन की तरह इनसे पूछ डालूं, "क्या करेंगे इतनी बड़ी धनराशि का?"