The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IIT Bombay placement report ten students offered four lakh per annum package

IIT के छात्रों को 4 लाख रुपये का पैकेज मिला, महीना नहीं सालाना!

पिछले साल ओवरऑल एवरेज सैलेरी पैकेज 21.82 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) था, जो इस साल बढ़कर 23.50 लाख LPA हो गया है.

Advertisement
IIT Bombay LPA
इस साल कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों में 12 % की वृद्धि हुई है.
pic
मनीषा शर्मा
3 सितंबर 2024 (Published: 10:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Institute of Technology (IIT) Bombay ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए प्लेसमेंट प्रोसेस पूरा कर लिया है. इस साल कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों में 12 पर्सेंट की वृद्धि हुई है. इसके बाद भी प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर करने वाले छात्रों में से 25 पर्सेंट को IIT प्लेसमेंट नहीं दे पाया. यही नहीं, कम से कम 10 छात्रों को 4 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) ऑफर किया गया है.

IIT बॉम्बे ने अपने अकादमिक वर्ष 2023-24 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है. इसमें 2022-23 की तुलना में खराब प्लेसमेंट रिकॉर्ड दिखाया गया है. पिछले साल प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर किए गए छात्रों में से 82 पर्सेंट छात्रों को नौकरी मिली थी. तब एवरेज सैलेरी पैकेज 21.82 LPA था जो इस साल बढ़ कर 23.50 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है.

साल 2022-23 में कैंपस में 324 कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए आई थीं. 1,788 छात्रों को जॉब का ऑफर दिया गया था. इनमें से 1516 छात्रों ने ऑफर स्वीकार किया था. वहीं 2023-24 में 364 कंपनियां कैंपस पहुंचीं. इस बार 1,650 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, इसमें से 1,475 छात्रों ने ऑफर स्वीकार किया. इस साल टोटल 1,979 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर किया था.

रिपोर्ट में बताया गया,

"रजिस्टर करने वाले टोटल छात्रों की संख्या में से 75 पर्सेंट छात्रों की प्लेसमेंट हुई है. बाकी के अनप्लेस्ड छात्रों में से कई आगे की पढ़ाई करने जा रहे हैं तो कोई बिजनेस खोलेगा. इनमें से लगभ 435 छात्रों ने M.S./M.Tech./PhD and MBA कोर्स करने का फैसला लिया है, तो कई ने सिविल सेवाओं का ऑप्शन चुना है. बाकी के कई बच्चे प्लेसमेंट के लिए आए ही नहीं."

रिपोर्ट के मुताबिक कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिए 84 से ज़्यादा कंपनियों ने करीब 307 छात्रों को IIT/सॉफ़्टवेयर जॉब ऑफ़र की है. इससे इंजीनियरिंग सेक्टर के बाद IIT दूसरा सबसे बड़ा रिक्रूटर बन गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का एवरेज सैलेरी पैकेज 16.66 लाख रुपये था, जो बढ़ कर 17.92 LPA हो गया है. बताया गया कि 22 ऑफर एक करोड़ रुपये से अधिक के थे. 558 प्लेसमेंट 20 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक के रहे. 230 ऑफर 16.75 LPA और 20 लाख LPA के बीच के थे. इसके बाद 14 लाख रुपये प्रति वर्ष और 16.75 LPA के बीच 227 ऑफर थे.

यह भी पढ़ें: Paris Paralympics में भारत को दूसरा गोल्ड, IIT मंडी से पढ़े नितेश ने कमाल कर दिया!

आगे बताया गया कि 10 छात्रों को 4 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला है. वहीं 68 छात्रों को 6 LPA से लेकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला. और 128 छात्रों को 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण IIT बॉम्बे में कम इंटरनेशनल रिक्रूटर आए. इसमें यह भी बताया गया कि इस साल जापान, ताइवान, यूरोप, UAE, सिंगापुर, अमेरिका, नीदरलैंड और हांगकांग स्थित विभिन्न फर्मों से 78 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं.

वीडियो: IIT में 'राम-सीता' पर नाटक किया था, लग गया लाखों का जुर्माना

Advertisement