The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • if you see your name on burj khalifa like shahrukh khan on this is how much it will cost dubai worlds largest tower

आपको भी बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की तरह फ्लैश होना है? बस ये करना होगा

क्या आपने कभी सोचा है कि Burj Khalifa पर किसी शख्स की फोटो कैसे लगती होगी, मतलब इस पर किसी की फोटो लगवाने का प्रोसेस क्या है, और क्या ये फ्री में लगती है या उसके लिए कोई पैसे देने पड़ते हैं?

Advertisement
Shahrukh Khan on Burj Khalifa
बुर्ज खलीफा पर कई बार फीचर हुए हैं शाहरुख खान.
pic
रोहित पाठक
8 जनवरी 2025 (Published: 11:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में बुर्ज खलीफा पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फोटो वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में पवन सिंह के बर्थडे के दिन बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर को दिखाया गया था. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वीडियो को 'फेक' बताया है, तो कई इसे सही बता रहे हैं. थोड़ी खोजबीन करने पर हमें ये वीडियो 'Viral Bhayani' के इंस्टाग्राम पेज पर मिला. वहां कैप्शन में लिखा, 'पवन भैया का जन्मदिन बुर्ज खलीफा स्टाइल!".

यहां सवाल बनता है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर किसी की फोटो लगवाने का प्रोसेस क्या है, और क्या ये फ्री में लगती है या उसके लिए कोई कीमत चुकानी पड़ती है? अगर नहीं जानते, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

बुर्ज खलीफ़ा पर सेलेब्रिटीज की फोटो लगने का चलन नया नहीं है. शाहरुख खान समेत दुनिया के कई बड़े स्टार्स की फोटो इस विशाल इमारत की स्क्रीन पर लग चुकी हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनके 55वें जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा पर उनका नाम लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई थीं.

इस वीडियो को शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया था.

अब ये भी जान लीजिए कि इस इमारत पर अपनी फोटो लगवाने के लिए केवल सेलिब्रिटी होना काफी है या पैसे देकर कोई भी शख्स अपनी तस्वीर यहां लगवा सकता है.

ऐसे वीडियोज या विज्ञापन के लिए बुर्ज खलीफा ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल से  3 जुलाई 2022 को एक वीडियो भी डाला था. जिसके कैप्शन में लिखा गया था कि "बुर्ज खलीफा का नया LED शो, जो "इमेजिनेशन" को वास्तविकता में बदल देता है. अपने मन को घूमने दें और अपनी आंखों को बुर्ज खलीफा के इस आकर्षक शो को देखने दें"

बुर्ज खलीफा पर विज्ञापन लगवाने की कीमत

2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई स्थित मार्केटिंग एजेंसी Mullen Lowe MENA (जो बुर्ज खलीफा पर लाइटिंग और डिस्प्ले का काम देखती है) ने खुलासा किया था कि 828 मीटर ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर अपना नाम या तस्वीर दिखाने के लिए आपको कम से कम ढाई लाख AED, यानी अभी की कीमत के हिसाब से लगभग 58 लाख रुपये का खर्च करना पड़ेगा. ये कीमत सिर्फ वीक डेज में लागू होगी. मतलब ये कि सोमवार से शुक्रवार तक अगर आपको रात 8 बजे से रात 10 बजे तक के लिए यहां पर 3 मिनट का संदेश लिखवाना हो तो लगभग 58 लाख रुपये देने होंगे.

वीकेंड पर अलग चार्ज

वहीं अगर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को यही संदेश लिखवाने या तस्वीर दिखाने का खर्चा AED350000 है. यानी लगभग 81 लाख रुपये. ये दोनों कीमतें सिर्फ तीन मिनट के विज्ञापन के लिए हैं. अगर आपको 5 मिनट का विज्ञापन लगवाना है तो उसके लिए आप किसी भी दिन, रात 7 बजे से लेकर मध्य रात्रि तक पांच मिनट का संदेश बुर्ज खलीफा पर फ्लैश करवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल, और केवल 2 करोड़ 33 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.

वीडियो: जवान ट्रेलर से पहले शाहरुख खान लगातार पांच सालों से दुबई की बुर्ज खलीफा पर फीचर हो रहे हैं

Advertisement