15 मार्च 2016 (Updated: 15 मार्च 2016, 09:14 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
टी-20 वर्ल्ड कप में आज इंडिया का न्यूजीलैंड से मैच है. शाम के 7:30 बजे से. जो लोग स्टेडियम में होंगे गला फाड़-फाड़ के टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे. और जो घर के डाइनिंग हॉल में पॉपकॉर्न के साथ मैच देखेंगे वो भई कहां गला फाड़ेंगे. अबे कौन पॉपकॉर्न खाता है घर पे? चिनियाबदाम खाते हो तुम, पता है हमको. तो कैसे?
सोफे पर कूदकर सपोर्ट करेंगे कि फेसबुक पर एन्जॉइंग हैशटैग फलाने विद दिल-दिल ढिकाने. अइसा कुछ न करो भाई. तुम्हरे लिए एक उपाए है. 2016 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एंथम आया है. मैंगो म्यूजिक ने 3 मिनट का एक वीडियो बनाया है. टीम को स्पोर्ट करने के लिए. बहुते शानदार वीडियो है. देखो लो एक बार. और मैच के टाइम पर चला देना.
https://youtu.be/dBwUPMBUkwk