The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IAS officer Puja Khedkars mother Manorama Khedkar threatens farmers in Pune pistol in hand

हाथ में बंदूक, बगल में बाउंसर; IAS अफ़सर पूजा खेडकर की मां का किसानों को धमकाते हुए वीडियो वायरल

Social Media पर वीडियो वायरल है, जिसमें Manorama Khedkar किसानों से बातचीत कर रही हैं. मामला किसानों की ज़मीनों पर ‘कब्जा करने’ की कोशिश से जुड़ा है.

Advertisement
Manorama Khedkar
बीते दिनों मनोरमा पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी देती दिखी थीं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
12 जुलाई 2024 (Updated: 12 जुलाई 2024, 01:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विवादों में घिरी प्रोबेशनरी IAS अफ़सर पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों पूजा की संपत्ति और वॉट्सऐप चैट के बारे में कई जानकारियां सामने आई थीं. उनके विकलांगता कोटे पर भी विवाद जारी ही है. इसी सिलसिले में उनकी मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मनोरमा हाथ में पिस्तौल लिये कुछ लोगों को धमकाती नज़र आ रही हैं (Manorama Khedkar allegedly threatening farmers with a pistol) . उनके पीछे कुछ बाउंसर भी दिख रहे हैं.

पहले मराठी बातचीत को हिंदी में समझिए

मनोरमा : ये ज़मीन मेरे नाम पर है. 

किसान: लेकिन ज़मीन का असली मालिक तो मैं हूं.

मनोरमा- ऐसा हो सकता है... लेकिन ये जगह मेरे नाम पर भी है... सात बारा भी मेरे नाम पर है. मामला कोर्ट में था तो क्या हुआ. मैं देख लूंगी कि तुम कैसे ये लेते हो. मैं किसी से नहीं डरती.

7 और 12 उतारा या सातबारा महाराष्ट्र भूमि अभिलेख रजिस्टर से लिया गया एक अंश है. इसमें महाराष्ट्र के किसी भी हिस्से में भूमि के बारे में विस्तृत जानकारी होती है.

किसान: मैं कोर्ट जाऊंगा.

मनोरमा- कुछ भी हो, होने दो, मैं आऊंगी.

किसान: मैडम, हमारा केस कोर्ट में चल रहा है. हम पढ़े-लिखे लोग हैं. इस तरह आप ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं, जबकि मामला अदालत में है.

मनोरमा- कानून तो सबके लिए बराबर है न? मुझे नहीं पता. सात बारा की मालिक मैं हूं.

किसान: लेकिन मैडम, अभी कोर्ट का फैसला नहीं आया है. मैं अब भी इस जगह का असली मालिक हूं.

मनोरमा- मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती. मुझसे ठीक से बात करो... 

आख़िर मामला क्या है?

वीडियो 2023 का बताया जा रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला किसानों की ज़मीनों पर ‘कब्जा करने’ की कोशिश से जुड़ा है. बताया गया कि पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने सरकारी नौकरी के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति जुटाई. इसके बाद कई जगहों पर ज़मीनें ख़रीदीं. इसके बाद खेडकर परिवार ने पुणे ज़िले के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ की ज़मीन खरीद ली. आरोप है कि इस दौरान परिवार ने आसपास के किसानों की ज़मीनों पर कब्जा करने की कोशिश की.

बताया गया कि इस पर किसानों ने विरोध किया, तो पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर बाउंसर के साथ मौके पर पहुंच गईं. इसी दौरान उन्होंने किसानों को धमकाया भी. उनके हाथ में बंदूक भी थी. इसी के ज़रिए वो किसानों को धमका रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक़, जब किसानों ने उनके ख़िलाफ़ पुणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन दबाव की वजह से उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें - IAS पूजा खेडकर मामले के इन खुलासों ने हंगामा मचा दिया है!

पहले भी वीडियो वायरल

हाल ही में मनोरमा खेडकर का एक और वीडियो सामने आया था. वीडियो में वो पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दे रही थीं. उन्होंने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया, तो मैं आप सबको अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी देते हुए कैमरे पर हाथ भी रख दिया था.

वीडियो: IAS पूजा खेडकर केस में पीएम मोदी के ऑफिस ने पुणे कलेक्टर से कौन सी रिपोर्ट मांग ली?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()