The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IAFwoman Flying Officer allege...

एयरफोर्स के विंग कमांडर पर महिला अधिकारी ने लगाया रेप का आरोप, जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 31 दिसंबर 2023 को हुई थी. 31 दिसंबर की रात को ऑफिसर्स मेस में नए साल की पार्टी का आयोजन हुआ था.

Advertisement
air force officer rape charges
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 31 दिसंबर 2023 को हुई थी. (सांकेतिक फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
10 सितंबर 2024 (Published: 17:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय वायुसेना (IAF) की एक फ्लाइंग ऑफिसर ने वायुसेना स्टेशन के विंग कमांडर पर रेप, मानसिक उत्पीड़न और लगातार पीछा करने का आरोप लगाया है. विंग कमांडर की जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग है. आरोपों के बाद एयरफोर्स ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.

इंडिया टुडे की संवाददाता शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विंग कमांडर के खिलाफ महिला अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 31 दिसंबर 2023 को हुई थी. 31 दिसंबर की रात को ऑफिसर्स मेस में नए साल की पार्टी का आयोजन हुआ था. उसी पार्टी में विंग कमांडर ने कथित तौर पर अपने कमरे में महिला का यौन उत्पीड़न किया.

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि विंग कमांडर के खिलाफ बडगाम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यदि कोई पुलिस अधिकारी अपने थाने की सीमा के अंदर या कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद और शक्ति का गलत उपयोग करते हुए किसी महिला के साथ दुष्कर्म करता है, तो इस धारा के तहत मुकदमा दर्ज होता है. पीड़िता ने विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न के साथ मानसिक उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के कंप्यूटर सिस्टम हैक करने का प्रयास नाकाम, तरीके का पता चला

इससे पहले 2021 में एक इसी तरह की घटना सामने आई थी. सितंबर 2021 में भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी पर उसकी महिला सहकर्मी ने रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद अधिकारी को गिरफ्तार कर उसे वायु सेना अधिकारियों को सौंप दिया गया था. महिला अधिकारी ने अपने सहकर्मी पर कोयंबटूर IAF संस्थान में ट्रैनिंग प्रोग्राम के दौरान रेप करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में यह भी कहा है कि उसके साथ टू-फिंगर टेस्ट भी किया गया. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है.

उस वक्त एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना का कानून ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त है. उन्होंने महिला अधिकारी की टू-फिंगर टेस्ट की बात को पूरी तरह गलत बताया था. 

वीडियो: पुंछ आतंकी हमले में एयरफोर्स के जवान की मौत, चार घायल, किस समूह का हाथ निकला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement