15 जून 2016 (Updated: 15 जून 2016, 07:34 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
हैदराबाद के ज़ू में एक 28 साल की चिंपांजी रहती है. नाम है सूज़ी. लेकिन इसका लाइफ स्टाइल क्वीन एलिजाबेथ से थोड़ा ही कमजोर होगा. इसका जिंदगी जीने का सलीका ऐसा है कि आधे भारत को नसीब नहीं होता होगा. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ज्यादा हैं न अपने यहां. खैर गरीबी पर रोना पीटना रोज होता है. अभी बात करते हैं सूज़ी के बारे में. हैदराबाद ज़ू की स्टार है. 2011 में ये यहां आई. उसके पहले सुब्रत राय सहारा के पास थी. अब देखो इसका लाइफ स्टाइल.
1: सुबह 9 से साढ़े 9 तक इसका दिन शुरू होता है. उठकर ब्रश करना पहला काम है. वो भी सिर्फ पेप्सोडेंट से. और कोई टूथपेस्ट बर्दाश्त नहीं. फिर नहाना धोना. वो भी पियर्स साबुन से.
2: कॉफी पीती है कप में बड़ी स्टाइल से. वो भी सिर्फ नैस्केफे की. और कोई दे दो तो कप मुंह पर फेंक के मारेगी. कभी कभी मूड बदला तो एनर्जी ड्रिंक में कॉम्प्लान ले लेती है.
3: खाने में ताजे फ्रूट्स चाहिए. कायदे से कटे हुए. ऐसे नहीं कि पपीता समूचा दे दिया और वो छीले खाए. ब्रेड पर फ्रूट जैम, मेवे, कॉर्न और शहद भी पसंद आता है.
5: पीना सिर्फ मिनरल वॉटर. हेल्थ की बात है भाई. हाईजीन से समझौता नहीं. और सुनो. पानी उसकी अपनी हरी वाली बोतल में ही चाहिए.
6:नारियल पानी भी पीना पसंद है. बालों में नारियल तेल की मस्त मालिश होनी चाहिए. तब कहीं तबीयत बेफिक्र होती है मैडम की.
रात में सोने के लिए बढ़िया बिस्तर. ओढ़ने के लिए डेली धुला हुआ कंबल चाहिए. अगर सोचो कि उसको गंदा कंबल देकर बना ले जाओगे तो फिर सोचते रहो. दे नहीं देना, नहीं तो उसी में लपेट देगी. इसके अलावा मॉस्कीटो कॉइल और गर्मी से बचने के लिए कूलर पंखा भी चाहिए.