The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hyderabad one dies 22 fall sick after eating momos from same vendor at roadside Banjara Hills

मोमो खाने के बाद महिला की मौत, 22 लोग बीमार, पुलिस ने दुकान वाले को हिरासत में लिया

मामले में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने मोमो बेचने वालों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये स्टॉल बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा था.

Advertisement
Hyderabad momos news
महिला की दो बेटी भी बीमार है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
29 अक्तूबर 2024 (Published: 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाक़े में पुलिस ने मोमो की एक दुकान लगाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसके स्टॉल से मोमो खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई. उस महिला की दो बेटी और कम से कम 20 लोग बीमार भी हुए हैं. इन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, मृतक महिला की पहचान 31 साल की रेशमा बेगम रूप में हुई है. 25 अक्टूबर को वो अपनी 12 और 14 साल की बेटियों के साथ 'दिल्ली मोमोज' नाम के स्टॉल पर मोमो खाने गईं थीं. कुछ ही देर में तीनों में गंभीर फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे. जैसे - उल्टी, दस्त और पेट में दर्द. उन्हें लगा कि वो आराम करने पर ठीक हो जाएंगी. इसीलिए वे अस्पताल नहीं गए.

27 अक्टूबर को उन सबकी हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रेशमा की मौत हो गई. जबकि उनकी दो बेटियों का अब भी इलाज चल रहा है.

मामले में पुलिस ने ग़ैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य लोगों को इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि सभी ने उसी स्टॉल से मोमो खाए थे.

इंडिया टुडे की एक ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि ये स्टॉल क़रीब तीन महीने पहले बिहार से आए 6 लोगों ने लगाया था. रेशमा के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि मोमो खाने के बाद ही उनकी तबीयत ख़राब हो गई.

मामले में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने मोमो बेचने वालों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये स्टॉल बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सड़क पर खुलेआम मोमो का 'मर्डर', वीडियो देख इंसानियत से भरोसा उठ जाएगा!

अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर लिया है. GHMC ने बंजारा हिल्स पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है, ताकि महिला की मौत का कारण और दूसरे व्यक्ति बीमार क्यों पड़े, इसकी जांच की जा सके.

अधिकारियों ने लोगों को भी सलाह दी है कि वो स्ट्रीट फूड खाते समय सावधानी बरतें, ख़ासकर बिना लाइसेंस वाली दुकानों से.

वीडियो: मोमोज़ की एक्स्ट्रा चटनी मांगने पर हुई बहस, गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू मार दिया

Advertisement

Advertisement

()