The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Human poop is being used for cooking in Nakuru, Kenya

सिलेंडर के बढ़े रेट से परेशान लोगों, यहां लोग टट्टी से खाना बनाने लगे हैं

इंसानी टट्टी की बात कर रहे हैं, मजाक नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
8 अगस्त 2017 (Updated: 8 अगस्त 2017, 12:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गांव में दीवारों पर चिपकी हुई गोबर की उपलें और मैदानों में फैले हुए गोबर के कंडे देखे हो? भुच्च देहात में होता है ये सब. अब तो वहां भी सिलेंडर की लाइन लगती है. लेकिन गोबर का काम खत्म नहीं हुआ. गोबर गैस नाम की भी एक चीज हुआ करती थी जो अब धीरे धीरे गायब हो रही है. लेकिन खाना पकाने के लिए गैस, बिजली, कोयला इत्ता महंगा पड़ रहा है. सबको तलाश है कि कुछ नया ट्राई किया जाए. तो केन्या में एक स्टार्टअप शुरू हो गया. वो पॉटी से ईंधन बना रहे हैं.

Stress testing our briquettes with the experts -  Nyama choma (bbq) restaurants!

A post shared by Sanivation (@sanivation) on






ईस्ट अफ्रीका में सैनिवेशन नाम की एक समाज सुधार वाली एजेंसी है. इसका हिंदी में मतलब होता है स्वच्छता. इसने केन्या में इंसान की टट्टी से सस्ता कुकिंग फ्यूल बनाने का जुगाड़ निकाला है. माने इसे कोयले जैसा बनाकर इस पर खाना बनाया जा रहा है.

कैसे बनाते हैं कोयला


इन्होंने जो तरीका निकाला है उसमें पॉटी को कोयले की तरह बना लेते हैं. इस काम के लिए ये घाटी से कीचड़ इकट्ठा करते हैं. उसमें टट्टी, बुरादा वगैरह मिलाकर धूप में सुखाते हैं. दो-तीन हफ्तों तक. उसके बाद उनके अंदर से नुकसान करने वाली गैसें निकल जाती हैं. कहते हैं कि ये गोबर या चारकोल से ज्यादा देर तक जलता है और इसमें धुंआ भी कम होता है.



चलो केन्या में तो ये कारोबार शुरू हो गया है. हमारे यहां अभी रोना चल रहा है कि हर महीने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे. बड़ी मचमच है यार.


ये भी पढ़ें:
12 अगस्त को रात नहीं होगी, बस एक बहुत बड़े झूठ से परदा उठेगा!

स्पेस मूवी ‘चंदा मामा दूर के’ की ये 10 बातें आप ज़रूर जानना चाहेंगे

बार-बार भारतीय सीमा में क्यों घुसते हैं चीनी सैनिक, वजह मिल गई है!

Advertisement

Advertisement

()