बिहार में 18 हजार किमी लंबी ह्यूमन चेन का रिकॉर्ड तो बना लेकिन एक मौत के साथ!
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया.
बिहार. यहां जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, नशामुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाई गई. 38 जिलों के करीब 5 करोड़ लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. इनके साथ-साथ बच्चे भी शामिल हुए. लोगों की ये चेन करीब 18 हजार किलोमीटर में फैली हुई थी. खैर, इसी चेन में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. दरअसल, दरभंगा में एक अध्यापक इस चेन का सपोर्ट कर रहे थे, तभी उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
वहीं, इसको लेकर राजनीति भी हुई. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश जब बाढ़ से जूझ रहा था, तब बचाव के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं थे. लेकिन आज ह्यूमन चेन की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 15-16 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं. इन सबके ऊपर पैसों की बर्बादी हो रही है.Darbhanga:A teacher died during formation of human chain in support of 'Jal,Jeevan,Hariyali',earlier today. DM Thiyagrajan SM says,"He suffered heart attack,while taking part in human chain. Body to be sent for postmortem.All required assistance will be given to his family"#Bihar pic.twitter.com/nP71Mzm9iU
— ANI (@ANI) January 19, 2020
Tejashwi Yadav, RJD leader in Patna: When there were floods,no helicopter was in sight but for video recording of human chain formations today,15-16 helicopters were used. So much money has been wasted over it. https://t.co/9ObP8hVUax — ANI (@ANI) January 19, 2020
अभियान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा,
ये पैसों की बर्बादी है. उसके सिवाए कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को नंगे पांव लंबी लाइनों में खड़ा किया गया. कई बच्चे इस दौरान बेहोश होकर गिर पड़े. दरभंगा के केवती में एक स्कूल टीचर की मौत हो गई. और ये सब घटनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार की वजह से हुई है.
Tejashwi Yadav, RJD: School children were forced to stand in long queues without slippers due to which many have fallen ill. A school teacher in Darbhanga's Keoti has also died. This is only because of the arrogance of Bihar Chief Minister Nitish Kumar. https://t.co/HZg4V349xW pic.twitter.com/N6xuyvvlzU
— ANI (@ANI) January 19, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूमन चेन को कवर करने के लिए बिहार सरकार ने 12 हेलिकॉप्टर को हायर किया था. लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण ज्यादातर हेलिकॉप्टर नहीं आ पाए. इसे कवर करने के लिए बिहार सरकार ने 4 हेलिकॉप्टर, 3 हवाई जहाज के साथ-साथ 100 से ज़्यादा ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया. इस चेन के बाद बिहार ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
वीडियो देखें: भारत आए एमेज़ॉन के CEO जेफ़ बेजोस को इन्फोसिस के CEO नारायण मूर्ति ने सबक दिया