Air India की 1800 नौकरियों के लिए पहुंची हजारों की भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति, VIDEO वायरल
Air India कंपनी में नौकरी के लिए लगी भीड़ पर Congress ने सवाल उठाए हैं. मौके पर 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई थी. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था.

मुंबई (Mumbai) के कलिना में एयर इंडिया कंपनी (Air India Job) में नौकरी पाने के लिए कम से कम 15 हजार युवाओं की भीड़ लग गई. एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) ने लोगों की संख्या करीब 50 हजार बताई है. जबकि कंपनी ने इनकी संख्या करीब 15 हजार बताई है. इंटरव्यू सिर्फ 1802 पदों के लिए था. मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. कंपनी ने सहायक (Handyman) और यूटिलिटी एजेंट के पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू रखे थे. मौके पर हजारों की भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई थी. इसके बाद सभी लोगों को अपना CV जमा करके वहां से चले जाने को कहा गया.
अंधेरी ईस्ट में इस वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. इंडिया टुडे से जुड़े मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां ठीक से व्यवस्था नहीं की गई थी. AIEG के जनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राहम ने कहा है कि उनके सूत्रों के अनुसार, वहां करीब 50 हजार लोग पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लोगों को पैसे के डिमांड ड्राफ्ट के साथ बुलाया गया था. लेकिन उनसे कहा गया कि अभी कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्हें बाद में बुलाया जाएगा.
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के CEO रामबाबू चिंतलाचेरुवु ने कहा कि लगभग 15 हजार लोग आवेदन पत्र जमा करने आए थे.

इधर, जॉर्ज ने कहा कि कंपनी को चेतावनी दी गई थी कि इस तरह भीड़ ना जमा करे. वहां 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी. पुलिस को बुलाना पड़ा. ये युवाओं में बेरोजगारी को दिखाता है.
Congress ने बेरोजगारी का मुद्दा उठायाकांग्रेस ने इस मसले पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"ये वीडियो देश में बेरोजगारी के हालात को बयां कर रहा है. मुंबई में एविएशन सेक्टर की नौकरी के लिए हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा ही नजारा कुछ दिन पहले गुजरात में भी देखने को मिला था. लेकिन नरेंद्र मोदी खुलेआम झूठ बोलते हैं कि पिछले 4 से 5 साल में रिकॉर्ड तोड़ रोजगार दिया है. हकीकत ये है. वीडियो देखें."
वैकेंसी 'एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेड लिमिटेड' के लिए निकाली गई है. पहले इसे ‘एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था. जिन पदों के लिए इंटरव्यू होना था, उनके लिए न्यूनतम योग्यता SSC/10वीं पास थी. वेतन 22,530 रुपये प्रतिमाह था. ये पद 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दिए जाते हैं. काम के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
वीडियो: खर्चा पानीः बजट में किसानों, महिलाओं, नौकरीशुदा और रिटायर्ड लोगों के लिए खुलेगा पिटारा!

.webp?width=60)

