The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • honour killing of a tailor who was eloped with a minor girl

टेलर ने बाभन की लड़की से प्यार किया, मार दिया गया

धोखे से दोनों को गांव ले जाने के बहाने ले जाया गया था. पुलिस ने की लडके की लाश बरामद. बारहवीं मंजिल से फेंककर हत्या की गई.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट- ऑनरकिलिंग
pic
अविनाश जानू
9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान के सीकर जिले का एक लड़का था. विशाल. उसे पास के गांव की एक लड़की से प्यार हो गया. लड़का टेलर  था, पर इश्क की राह में रोड़ा ये कि लड़की सिर्फ सत्रह साल की थी, उससे भी बड़ी रोड़ा ये कि लड़की ब्राह्मण थी, इस रोड़े ने विशाल की जान ही ले ली. फिर एक रोज लड़का-लड़की भाग गए. भाग कर पहुंचे लड़के की चचेरी बहन के यहां. जो दिल्ली के उत्तम नगर में रहती थी. लेकिन लड़की के पापा ने उन्हें यहां भी तलाश लिया. यहां आकर उन्होंने विशाल और उसके घरवालों से कहा कि लड़की की उम्र पूरी होते ही वो उसकी शादी विशाल से कर देंगे. सबको लगा शायद उनका मन बदल गया है. पर ये सब प्लान था. यह बहाना बनाकर वो विशाल और अपनी बेटी को गांव ले जाने की बात कहकर निकल लिए. मन में गुस्सा था. उनको लगा, कोई उनकी बेटी को ऐसे कैसे ले जा सकता है? जो उनके जैसी 'ऊंची जाति' का न था. ये उनकी 'इज्जत' पर बट्टा था. वो विशाल को लेकर गाजियाबाद की एक बिल्डिंग में गए. ये बिल्डिंग लड़की के चाचा की है. अभी बन ही रही है. वहां उन्होंने विशाल को जमकर पीटा. फिर उसे बारहवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. विशाल की जान चली गई. पुलिस को जब उसकी लाश मिली. तो उसकी शिनाख्त उसके जेब में मिले फ़ोन से हुई. जांच कर रहे पुलिसवालों का कहना है. हमारी पहली कोशिश लड़की को सही सलामत खोज निकालना. और उसके परिवार के उन लोगों को गिरफ्तार करना है जो इस साजिश में शामिल थे.

Advertisement