असम पहुंचे अमित शाह किस बात पर बोले – ऐसा तो सिर्फ BJP ही कर सकती है
दो दिन के दौरे पर हैं गृहमंत्री.
Advertisement

असम में सभा को संबोधित करते अमित शाह. (फोटो- PTI)
शाह बोले –असम की सबसे बड़ी समस्या दो ही हैं, घुसपैठ और बाढ़। कांग्रेस और बाकी दल क्या घुसपैठ रोक सकते हैं? घुसपैठ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ही रोक सकती हैः गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/0Zlpxvl6lN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
“पूर्वी भारत में कभी आंदोलन और हिंसा हुआ करती थी. अलग-अलग समूह हाथ में हथियार लिए दिखते थे. आज वो सारे मुख्यधारा के साथ जुड़े दिखते हैं. बहुत बड़े परिवर्तन की शुरुआत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई है.मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास को केंद्र में रखकर छह साल तक सरकार चलाई है. आगे भी हमारी सरकार पूर्वोत्तर की सेवा करती रहेगी. मोदी जी ने छह साल में 30 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया और हर बार तोहफा लेकर आए.”शाह ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, उस पर घुसपैठियों ने कब्जा जमाया हुआ था. उसे खाली कराके शंकरदेव की महान स्मृति को स्थायी करने का काम हेमंत बिस्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल करने जा रहे हैं. किसान आंदोलन पर बोले दिल्ली-NCR में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह ने कहा कि अभी कुछ लोग कृषि कानूनों को लेकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं. मैं सभी से इस मौके पर अपील करना चाहता हूं कि आप मुख्यधारा में आइये, सरकार के साथ चर्चा करिए और समाधान ढूंढ़िए. बताते चलें कि असम में 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीट मिली थीं. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) को 12 और असम गण परिषद (AGP) को 14 सीटें मिली थीं. इधर इन चार साल में भाजपा ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद और तीवा ऑटोनोमस काउंसिल जैसे क्षेत्रीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके दम पर पार्टी को अगले विस चुनावों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.