The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Home Minister Amit Shah said t...

असम पहुंचे अमित शाह किस बात पर बोले – ऐसा तो सिर्फ BJP ही कर सकती है

दो दिन के दौरे पर हैं गृहमंत्री.

Advertisement
Img The Lallantop
असम में सभा को संबोधित करते अमित शाह. (फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
26 दिसंबर 2020 (Updated: 26 दिसंबर 2020, 12:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश के गृहमंत्री अमित शाह 26 और 27 दिसंबर को असम में हैं. दो दिन के दौरे पर. अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये दौरा अहम माना जा रहा है. 26 तारीख़ को शाह गुवाहाटी में थे. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि असम की दो बड़ी समस्याएं हैं. घुसपैठ और बाढ़. कांग्रेस और बाकी दल घुसपैठ नहीं रोक सकते. गृहमंत्री का कहना रहा कि असम में घुसपैठ को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ही रोक सकती है. शाह बोले –
“पूर्वी भारत में कभी आंदोलन और हिंसा हुआ करती थी. अलग-अलग समूह हाथ में हथियार लिए दिखते थे. आज वो सारे मुख्यधारा के साथ जुड़े दिखते हैं. बहुत बड़े परिवर्तन की शुरुआत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई है.मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास को केंद्र में रखकर छह साल तक सरकार चलाई है. आगे भी हमारी सरकार पूर्वोत्तर की सेवा करती रहेगी. मोदी जी ने छह साल में 30 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया और हर बार तोहफा लेकर आए.”
शाह ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, उस पर घुसपैठियों ने कब्जा जमाया  हुआ था. उसे खाली कराके शंकरदेव की महान स्मृति को स्थायी करने का काम हेमंत बिस्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल करने जा रहे हैं. किसान आंदोलन पर बोले दिल्ली-NCR में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह ने कहा कि अभी कुछ लोग कृषि कानूनों को लेकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं. मैं सभी से इस मौके पर अपील करना चाहता हूं कि आप मुख्यधारा में आइये, सरकार के साथ चर्चा करिए और समाधान ढूंढ़िए. बताते चलें कि असम में 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीट मिली थीं. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) को 12 और असम गण परिषद (AGP) को 14 सीटें मिली थीं. इधर इन चार साल में भाजपा ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद और तीवा ऑटोनोमस काउंसिल जैसे क्षेत्रीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके दम पर पार्टी को अगले विस चुनावों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement