बंगाल पहुंचे अमित शाह बोले- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी
TMC छोड़ने वाले शुवेंदु अधिकारी सहित कई नेता शाह की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए.
Advertisement

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली के दौरान अमित शाह (बीच में) और उनकी दाईं ओर हाथ में BJP का झंडा थामे शिवेंदु अधिकारी. (फोटो- ANI)
“शुवेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आप भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. दीदी (ममता) कहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी दलबदल कराती है. दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं कि आपकी मूल पार्टी तृणमूल कांग्रेस थी क्या? जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तब क्या वो दलबदल नहीं था?”BJP जॉइन करने के बाद शुवेंदु अधिकारी ने TMC कार्यकर्ताओं के नाम एक ख़त लिखा है. उनसे अपील की है कि बंगाल के गौरव को वापस कायम करने के लिए वे शुवेंदु और BJP का साथ दें. रैली में शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC में लोकतंत्र नहीं रह गया है. बोले कि आज कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह को बाहर का बताया जा रहा है. लेकिन यह जान लीजिए हम पहले भारतीय हैं उसके बाद बंगाली हैं.
200 से ज़्यादा सीट जीतेंगे शाह ने ममता को संबोधित करते हुए कहा कि ये तो शुरुआत है, चुनाव आते-आते आप अकेली रह जाएंगे. उन्होंने ममता को ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा भी याद दिलाया. बोले कि TMC नारे से भटक चुकी है. शाह ने दावा किया कि पार्टी ने बंगाल के लोकसभा चुनाव में 18 सीट जीतीं. अब विधानसभा चुनाव में भी 200 से ज़्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को, 27 साल कम्युनिस्टों को और 10 साल ममता दीदी को दिए. BJP को पांच साल का समय दीजिए, हम बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे. किसान के घर खाना खाया रैली से पहले अमित शाह मिदनापुर के पास ही एक किसान के घर पहुंचे. यहीं खाना खाया. ये बात इस लिहाज से अहम है क्योंकि 24 दिन से देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है और केंद्र सरकार इसे लेकर लगातार निशाने पर है.Suvendu Adhikari writes an open letter to Trinamool Congress (TMC) workers asking them to join hands & start a new beginning. The letter states, "Our fight is to restore West Bengal to its glory."
Suvendu Adhikari who recently resigned from TMC joined BJP earlier today. — ANI (@ANI) December 19, 2020
शाह को किसान सनातन सिंह के घर में चावल दो तरह की दाल, आलू भाजी, परवल भाजा, खजूर का रसगुल्ला, खीर परोसी गई. उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय ने भी खाना खाया.West Bengal: Union Home Minister Amit Shah, BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya and state BJP chief Dilip Ghosh having lunch at a farmer's house in Belijuri village in Paschim Medinipur district. pic.twitter.com/yMSmIsan6P
— ANI (@ANI) December 19, 2020