The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Home Minister Amit Shah Bengal...

बंगाल पहुंचे अमित शाह बोले- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी

TMC छोड़ने वाले शुवेंदु अधिकारी सहित कई नेता शाह की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए.

Advertisement
Img The Lallantop
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली के दौरान अमित शाह (बीच में) और उनकी दाईं ओर हाथ में BJP का झंडा थामे शिवेंदु अधिकारी. (फोटो- ANI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
19 दिसंबर 2020 (Updated: 19 दिसंबर 2020, 12:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश के गृह मंत्री और BJP के कद्दावर नेता अमित शाह 19 दिसंबर, शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. शाह राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं. मिदनापुर में वे स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर गए और इसके बाद मिदनापुर में ही जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर TMC, CPI और कांग्रेस के कई नेताओं ने BJP जॉइन की. TMC में रहे पांच विधायक भाजपा से जुड़े. लेकिन सबसे बड़ा नाम रहा TMC के कद्दावर नेता रहे शुवेंदु अधिकारी का. इनके अलावा सांसद सुनील मंडल, विधायक बिस्वजीत कुंडु, शीलभद्र दत्त, बनश्री मैती, सैकत पांजा जुड़े. कांग्रेस विधायक सुदीप मुखर्जी BJP से जुड़े. दीपाली मुखर्जी भी BJP से जुड़ीं, जो CPIM से विधायकी जीती थीं, बाद में TMC पहुंच गई थीं. अमित शाह ने भी अपने संबोधन में कहा –
“शुवेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आप भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. दीदी (ममता) कहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी दलबदल कराती है. दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं कि आपकी मूल पार्टी तृणमूल कांग्रेस थी क्या? जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तब क्या वो दलबदल नहीं था?”
BJP जॉइन करने के बाद शुवेंदु अधिकारी ने TMC कार्यकर्ताओं के नाम एक ख़त लिखा है. उनसे अपील की है कि बंगाल के गौरव को वापस कायम करने के लिए वे शुवेंदु और BJP का साथ दें. रैली में शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC में लोकतंत्र नहीं रह गया है. बोले कि आज कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह को बाहर का  बताया जा रहा है. लेकिन यह जान लीजिए हम पहले भारतीय हैं उसके बाद बंगाली हैं. 200 से ज़्यादा सीट जीतेंगे शाह ने ममता को संबोधित करते हुए कहा कि ये तो शुरुआत है, चुनाव आते-आते आप अकेली रह जाएंगे. उन्होंने ममता को ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा भी याद दिलाया. बोले कि TMC नारे से भटक चुकी है. शाह ने दावा किया कि पार्टी ने बंगाल के लोकसभा चुनाव में 18 सीट जीतीं. अब विधानसभा चुनाव में भी 200 से ज़्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को, 27 साल कम्युनिस्टों को और 10 साल ममता दीदी को दिए. BJP को पांच साल का समय दीजिए, हम बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे. किसान के घर खाना खाया रैली से पहले अमित शाह मिदनापुर के पास ही एक किसान के घर पहुंचे. यहीं खाना खाया. ये बात इस लिहाज से अहम है क्योंकि 24 दिन से देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है और केंद्र सरकार इसे लेकर लगातार निशाने पर है. शाह को किसान सनातन सिंह के घर में चावल दो तरह की दाल, आलू भाजी, परवल भाजा, खजूर का रसगुल्ला, खीर परोसी गई. उनके  साथ कैलाश विजयवर्गीय ने भी खाना खाया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement