झुग्गियों में रहने वालों को बांग्लादेशी बताकर पीटा, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
एक तरफ बांग्लादेश से हिंदुओं के घर जलने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. तो दूसरी तरफ भारत में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारा जा रहा है.
Advertisement
पिछले हफ्ते बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ. टूटी मूर्तियों, जले हुए मंदिर और हिंदुओं की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. बांग्लादेश की वही आग अब नफरत बनकर भारत में बढ़ रही है. पहले दिल्ली का शास्त्री पार्क और अब गाज़ियाबाद. झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें मारा गया. गालियां दी गईं. और तिरपाल से बने उनके घर तक तोड़ दिए गए. ऐसी घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.