गाजियाबाद में जिन्हें बांग्लादेशी बता पीटा, झुग्गियां तोड़ीं, पता है वो लोग कहां के निकले?
पहले दिल्ली का शास्त्री पार्क और अब गाज़ियाबाद. झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें मारा गया.
पिछले हफ्ते बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ. पिछले कई दिनों से पड़ोसी मुल्क भयानक हिंसा के दौर से गुजर रहा है. इस हिंसा में कथित तौर पर हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. उसकी प्रतिक्रिया में अब भारत में भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले दिल्ली का शास्त्री पार्क और अब गाज़ियाबाद. झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें मारा गया. गालियां दी गईं. और तिरपाल से बने उनके घर तक तोड़ दिए गए. ऐसी घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
ऐसी ही एक घटना गाज़ियाबाद से सामने आई, जहां रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग झुग्गियों में रहते हैं. 9 अगस्त को हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने 15- 20 सदस्यों को लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग बांग्लादेश से आए हैं और हिंदुओं को प्रताड़ित करते हैं. और इसके बाद उनके साथियों ने झुग्गियों को तोड़ दिया और मारपीट भी की. इस घटना से कुछ दिन पहले पिंकी चौधरी का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो सरकार और प्रशासन को धमकी दे रहा था. पिंकी चौधरी का कहना था,
‘बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है. लेकिन पूरी दुनिया मौन बैठी है. मैं नरेंद्र मोदी जी को कह देना चाहता हूं कि 24 घंटे में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो जाने चाहिए. नहीं तो यहां जितने बांग्लादेशी रह रहे हैं, वो सब हिंदू रक्षा दल की रडार पर हैं. मैं उन्हें छोडूंगा नहीं. मैं 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रहा हूं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद कर दें. वरना हम भी वैसा ही व्यवहार करेंगे. मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं.’
इस वीडियो के दो दिन बाद ही पिंकी चौधरी अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडा लेकर झुग्गियों पर पहुंचा और आतंक मचा दिया. मामले पर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया,
‘झुग्गी झोपड़ियों में कोई भी बांग्लादेशी नहीं था. इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसके समर्थकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.’
गाजियाबाद के पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया है कि झोपड़ियों में रहने वाले लोग बांग्लादेश के नहीं हैं, बल्कि यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं.
इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को देर रात ये भी जानकारी दी कि इस मामले के दो मुख्य आरोपी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ़ पिंकी चौधरी और बादल उर्फ हरिओम सिंह को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना से पहले दिल्ली के शास्त्री पार्क का भी एक वीडियो सामने आया था. रात के अंधेरे में कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. और आरोप लगा रहे थे कि वहां रह रहे लोग बांग्लादेश से आए हैं और हिंदुओं पर अत्याचार करते हैं. मारपीट करने वालों में दक्ष चौधरी भी शामिल है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, DCP (नॉर्थ ईस्ट) जॉय टिर्की ने बताया कि मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में नज़र आ रहे लोगों की तलाश की जा रही है. घटना शास्त्री पार्क की है. जहां कचरा बीनने वाले लोग रहते हैं. मारपीट करने वाला एक शख्स तो दक्ष चौधरी है. बाकियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
दक्ष चौधरी वही शख्स है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और अयोध्या में बीजेपी के हारने के बाद वहां के वोटर्स को अपशब्द कहे थे. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था.
वीडियो: 'कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा', पीएम मोदी ने अमन सहरावत की जीत पर क्या कहा?