The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hindu Husband Kills Muslim Wife after she demands non-veg food during Navratri

नईमा ने की थी लव मैरिज, नवरात्रि पर मांगा नॉन-वेज तो पति अंशु ने कर दी हत्या!

नईमा का शव कुएं में मिला. पुलिस ने जो बताया वो चौंकाने वाला.

Advertisement
Man kills wife in Uttar Pradesh after she demands non veg
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जुर्म कबूल लिया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
प्रशांत सिंह
4 अप्रैल 2023 (Updated: 4 अप्रैल 2023, 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर ‘नॉन-वेज खाना’ मांगने पर हत्या (Uttar Pradesh Crime) कर दी. आरोप यह भी है कि हत्या करने के बाद उसने पत्नी का शव एक कुएं में फेंक दिया. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मामला शामली जिले के बंतीखेड़ा गांव का है. आरोप है कि यहां के रहने वाले अंशु नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी हत्या कर दी. नवरात्रि के दौरान अंशु की पत्नी ने नॉन-वेज खाने की मांग की थी. जिसके बाद अंशु ने अपनी पत्नी ईशा उर्फ नईमा की हत्या कर शव एक कुएं में फेंक दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को मृतका ईशा का शव शुक्रवार, 31 मार्च को एक कुएं में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सोमवार, 3 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी अंशु को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच कर रहे शामली के SSP ओपी सिंह ने कहा,

“आरोपी अंशु और ईशा ने 10 महीने पहले कोर्ट में शादी की थी. ईशा का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने अंशु के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.”

आरोपी ने कबूला जुर्म

ओपी सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर अंशु ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस के मुताबिक, अंशु ने कहा कि 29 मार्च के दिन ईशा ने उससे नॉन-वेज खाने की मांग की थी. जिससे अंशु की भावनाएं आहत हो गईं और उसने अपनी पत्नी पर एक तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया. अंशु ने हत्या करने के बाद अपनी पत्नी का शव एक कुएं में डाल दिया. साथ ही कुएं में नमक छिड़क दिया.

मामले को लेकर ईशा के घरवालों का बयान भी सामने आया है. ईशा के घरवालों ने बताया कि वो 2 मार्च को लापता हो गई थी. 13 मार्च को वो लौटी तो बताया कि उसने बंतीखेड़ा के अंशु से शादी कर ली है. 17 मार्च को ईशा फिर से घर से चली गई. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशु के पिता ने ईशा के पिता राशिद को इसकी जानकारी दी थी और ईशा को ले जाने की बात भी कही थी. लेकिन ईशा ने जाने से मना कर दिया और कहा कि वो अंशु के साथ ही रहेगी.

वीडियो: सलमान खान को मारने की धमकी, संजय राउत को लेटर किसने लिख दिया?

Advertisement

Advertisement

()