'दिल्ली पुलिस सही-सही बताओ, पब्लिक के बुलाने पर कित्ती देर में पहुंचते हो'
क्योंकि न्यूयॉर्क पुलिस 3 मिनट में पहुंच जाती है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
फिल्मों से लेकर गली मुहल्लों में एक लाइन हमेशा सुनने को मिल जाती है. पुलिस हमेशा देर से आती है. पर अब ये लाइन सवाल बनकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई है. महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने दिल्ली पुलिस से पूछा,
'अगर 100 नंबर पर कोई फोन करता है तो आपके पहुंचने का मिनिमम और मैक्सिमम टाइम क्या है. PCR वैन घटनास्थल तक पहुंचने में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना वक्त लगता है.'कोर्ट ने कहा, 'न्यूयॉर्क में पुलिस 3 मिनट में पहुंच जाती है. दिल्ली में पुलिस 10 से 15 मिनट में पहुंचती है. पर कोर्ट पुलिस से एक्यूरेट टाइम जानना चाहती है.'