मन्नू भइया aka माधवन ने लड़की से कर ली मारपीट
माधवन ने बॉडी तो सही बनायी है राजू हिरानी की इस फिल्म के लिए. और हिंदी फिल्मों में जो कभी प्यारे कभी नॉटी रोल्स करते आये हैं उससे ब्रेक भी लिया है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
https://www.youtube.com/watch?v=10ek62FqRPM
बॉक्सिंग से याद आती है मेरी कॉम की. और खड़ूस कोच से याद आती है चक दे इंडिया वाले शाहरुख की. ट्रेलर भी दोनों की खिचड़ी जैसा लगता है. रफ़ एंड टफ. जिसमें कोच साहब मुंह खोलते हैं और भक्क से लड़की को गरिया देते हैं. मार भी देते हैं. पर रियल लाइफ में शायद कोच साहब ही स्टूडेंट से पिट रहे हों क्योंकि स्टूडेंट का रोल करने वाली रितिका सिंह रियल लाइफ बॉक्सर हैं. ट्रेलर में तो ठीक ही लग रही हैं क्योंकि फोकस सारा माधवन पे है. एक्टिंग कैसी करती हैं ये तो फिल्म देखकर डिसाइड करेंगे.

चॉकलेट से करेला बने माधवन
माधवन ने बॉडी तो सही बनायी है. और हिंदी फिल्मों में जो कभी प्यारे कभी नॉटी रोल्स करते आये हैं उससे ब्रेक भी लिया है. बस अब तो फिल्म का वेट कर रहे हैं हम.