The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • He was selling human urine instead of traditional camel urine drinks

ऊंटों की बजाय अपना सूसू बेचने वाला पकड़ा गया

सऊदी अरब में ऊंट का सूसू पवित्र माना जाता है. लेकिन ये आदमी उसकी आड़ में बड़ा बिजनेस चला रहा था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
23 दिसंबर 2015 (Updated: 23 दिसंबर 2015, 06:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सऊदी अरब के एक हेल्थ इंस्पेक्टर ने रेड मारी. अल कुनफुदाह शहर में एक दुकान पर. ये दुकान थी ड्रिंक्स की. ऊंट का सूसू ड्रिंक यहां उपलब्ध था. लेकिन दुकानदार साहब बड़े वाले चोरकट निकले. यहां लोगों के खून में व्यापार होता है उनके सूसू में व्यापार था. वो अपना सूसू बोतलों में भर कर बेच रहे थे. ऊंट के सूसू ड्रिंक्स के नाम पर. फिर सरकार ने हमेशा के लिए इस दुकान का शटर डाउन कर दिया. 70 बोतलें मिली उनको भी सील कर दिया.
अरब में ऊंटों का सूसू बॉटल बंद करके बिकता है. क्योंकि इस्लाम में उसको पवित्र माना जाता है. पवित्र किताब हदीस में इसका जिक्र है. कि जब लोग मदीना आए तो वहां के हवा पानी उनको सूट नहीं किए. तब पैगंबर ने उनको इजाजत दी कि ऊंट पालो. उनका दूध पियो. और सूसू का इस्तेमाल करो दवाई की तरह पीने में. तब से ये चलन चल रहा है.
ऊंट का सूसू सप्लाई करने की दूसरी वजह ये भी है कि रेगिस्तान में दूर दूर तक पानी मिलता नहीं. ऊंट वहां का जहाज है. वो ढेर सारा पानी पीकर चलता है. तो उसका सूसू पीना जरूरी हो जाता था. इसकी बाकायदे बॉटलिंग करके सप्लाई होती है. लेकिन ऐसे व्यापारी जो रुपैये में तीन अठन्नी छुट्टा कराते हैं. वो अपना सूसू मिलाकर इसमें भी बेइमानी कर लेते हैं.
Source: Dailiymail
Source: Dailiymail

Advertisement