The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • HDFC suspends bengali employee...

HDFC बैंक मैनेजर मीटिंग में कर्मचारियों पर चीखे, Video वायरल हो गया, लंका लग गई!

टारगेट... टारगेट...टारगेट चिल्लाकर मैनेजर बरस रहे थे

Advertisement
HDFC suspends bengali employee
अधिकारी कर्मचारियों पर चिल्ला रहे थे. (फोटो: वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
6 जून 2023 (Updated: 6 जून 2023, 21:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

HDFC बैंक ने सोमवार, 5 जून को अपने एक वरिष्ठ कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया. ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर्मचारी पर अपने साथ काम करने वालों के साथ बदतमीज़ी करने का आरोप लगा है. कर्मचारी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल वीडियो पर वायरल कर दिया. वीडियो में अधिकारी, बंगाली भाषा में अपने सहयोगियों पर टारगेट पूरा न करने पर चिल्ला रहे थे.

वीडियो में कर्मचारी ने अपने सहयोगियों से पूछा, 

‘आपने पिछले दो दिनों में कितने सेविंग अकाउंट और कंरट अकाउंट खोले हैं? मुझे बताओ.'

फिर वह चिल्लाते रहे और दूसरे कर्मचारी से बोले,

'तुम्हें 15 अकाउंट खोलने चाहिए थे, तुमने 5 खोले.’

वीडियो को ट्विटर पर सारा नाम की यूजर ने शेयर किया. उन्होंने लिखा,

‘HDFC बैंक के मैनेजर पुष्पपाल रॉय ने कर्मचारियों के साथ बदतमीज़ी की है. अगर मैं कर्मचारियों की जगह होती तो वहीं पलट कर जबाव दे देती, लेकिन पता नहीं क्यों और कैसे कर्मचारी सब सुन रहे हैं. इन्हें तुंरत सस्पेंड कर देना चाहिए!’

सारा के ट्वीट का जवाब HDFC के सर्विस मैनेजर अजय ने देते हुए कहा, 

‘हाय सारा, ये हाल ही में हुए वायरल वीडियो के बारे में जानकारी है. इस मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है और एक विस्तृत जांच शुरू की गई है. हम HDFC बैंक में किसी भी प्रकार की बदतमीज़ी के लिए जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रखते हैं और अपने सभी कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में विश्वास रखते हैं.’

वीडियो वायरल होने और कर्मचारी को सस्पेंड करने के बाद लोगों ने बोला कि अधिकारी को सस्पेंड करना इस समस्या का समाधान नहीं है. अरिजीत चौधरी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘भारत में इस तरह का ऑफिस में टॉक्सिक कल्चर होना बहुत आम बात है.’

पार्थ सारथी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘अपने ऑफिस में मैं भी इन्हीं समस्याओं का सामना कर रहा हूं और मैंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया है.’



सुरेंद्र रेगुरी जो खुद बंधन बैंक में काम करते हैं. उन्होंने लिखा, 

‘सारे बैंक एक जैसे हैं. बस इस बैंक की घटना सामने आ गई.’

सारा ने अपने ट्वीट में कर्मचारी का नाम पुष्पपाल रॉय बताया. लेकिन HDFC बैंक की तरफ से कर्मचारी का नाम नहीं बताया गया.  

वीडियो: खर्चा पानी: सरकारी बैंकों का यह कारनामा सुनकर आप चौंक जाएंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement