हायाबूसा 2 अंतरिक्ष से ऐसी चीज़ लेकर आया है जो पहले कभी नहीं आई थी
अंतरिक्ष से लाए गए सैम्पल्स को कैप्सूल के जरिए धरती पर गिराया गया.
Advertisement

जापान का स्पेसक्राफ्ट हायाबुसा-2 और उसके सैंपल्स वाला कैप्सूल.इसमें अंतरिक्ष से लाई गई गैस भी है.(JAXA/ASA)
क्या था हायाबूसा 2 मिशन ये मिशन छह साल पहले लॉन्च हुआ था. इसे एक ऐस्टेरॉयड के सैंपल पृथ्वी तक लाने के लिए भेजा गया था. हायाबुसा-2 अब वापस आ गया है, और ये पेटी भरके सामान लाया है. इस पेटी में भरा सामान ब्रह्माण्ड के नए राज़ उजागर कर सकता है. इन सब सामानों में कई बातों का खुलासा तो पहले हुआ है लेकिन गैस लाने की बात का पता पहली बार चला है. यह पहली बार होगा कि ब्रह्माण्ड की इतनी गहराई से गैस को धरती पर लाया गया हो. JAXA ने 3 दिसंबर 2014 को हायाबुसा-2 मिशन लॉन्च किया. ये पूरी तरह एक रोबॉटिक स्पेसक्राफ्ट था. यानी इसमें कोई इंसान बैठ के नहीं गया. इस मिशन को एक ऐस्टेरॉयड के पास भेजा गया. मकसद था उस ऐस्टेरॉयड को स्टडी करना. और उसके सैंपल्स पृथ्वी पर वापस लाना. इतने पर ही हायाबूसा 2 मिशन का काम खत्म नहीं हुआ है. यह अपने काम में लगा है और स्पेस की गहराई के सफर पर फिर से जा रहा है. 2021 के आखिर में यह एक बार फिर रायुगु नाम के ऐस्टेरॉयड से सैंपल दुनियाभर की 6 साइंटिस्ट की टीमों को देगा. यह काम करने के बाद भी यह आगे के मिशन पर काम करता रहेगा. हायाबूसा 2 मिशन का पूरा तियां-पांचा यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है.The capsule in the Australian outback.
Magnificent images have been released from today's discovery and recovery of the #Hayabusa2 sample return capsule in the Woomera Prohibited Area, South Australia. 📷 @JAXA_en @haya2e_jaxa. pic.twitter.com/2JaqxhMB7n — Australian Space Agency (@AusSpaceAgency) December 6, 2020