The Lallantop
Advertisement

तोता है इस बैंड का रॉकस्टार

रॉकस्टार सिर्फ रणबीर कपूर नहीं है. कोई और भी है जो म्यूजिक की फील्ड में भंकस दखल रखता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
2 दिसंबर 2015 (Updated: 19 दिसंबर 2015, 08:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तोता मैना की कहानी भले पुरानी हो गई हो. प्रेमचंद के आत्माराम भी अत्त गुरुदत्त शिवदत्त दाता से आगे नहीं बढ़ पाए. लेकिन ये तोता है कुछ स्पेशल, लिख रहा है नई कहानी. ये बोलो मिट्ठू सीताराम वाला तोता नहीं बड़ा ऊंचा कलाकार है. एक कांगो ग्रे अफ्रीकन तोता जिसका नाम है वाल्डो. बाल्टीमोर में हेटबीक नाम का एक डेथ मेटल बैंड है. हजारों वाट के कान खुनियाने वाले तगड़े म्यूजिक के शौकीन जानते होंगे डेथ मेटल को. इस म्यूजिक बैंड का मेन वोकलिस्ट है ये रॉकस्टार तोता वाल्डो. हेटबीक बैंड दो दोस्तों ब्लैक हैरिसन और मार्क स्लोन ने बनाया 2004 में. कुछ सालों के लिए इस बैंड के सितारे गर्दिश में थे लेकिन इस साल फिर से नई शुरुआत हुई है. ये दुनिया का एकमात्र ऐसा बैंड है जिसका लीड सिंगर एक तोता है. 21 साल की उम्र हो गई हे वाल्डो की. इस उम्र में ये तोते बुढ़ऊ हो जाते हैं लेकिन वाल्डो म्यूजिक की दुनिया के देवानंद हैं. इनका धूमधड़ाका जारी रहेगा. https://www.youtube.com/watch?v=PYeximOhaUk

Advertisement