The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana karnal missing Asha worker killed by her lover and deadbody found in a bag

हरियाणा: आशा वर्कर की बोराबंद लाश नाले से मिली, प्रेमी शक के घेरे में

पुलिस ने कहा - प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए मार डाला!

Advertisement
Haryana karnal missing Asha worker killed
बरामद किए गए महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
17 नवंबर 2022 (Updated: 17 नवंबर 2022, 02:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) जिले की आशा वर्कर रेनू की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने कई नई जानकारियां दी हैं. रेनू दो महीने पहले अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. पुलिस ने 16 नवंबर को बोरे में भरी उसकी लाश को मधुबन के पास एक नाले से बरामद किया. इस हत्या के पीछे विवाहेत्तर प्रेम संबंध होने की बात कही जा रही है.

जिस व्यक्ति पर रेनू की हत्या का आरोप लगा है, बताया जा रहा है कि रेनू का उससे प्रेम संबंध था. लेकिन पुलिस का कहना है कि वो रेनू से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए उसने रेनू की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक ये बातें रेनू की हत्या के आरोपी ने बताई हैं.

घर से निकली और वापस नहीं आई

आजतक के कमलदीप की रिपोर्ट के मुताबिक रेनू मूल रूप से संभालखा की रहने वाली थी. साल 2005 में रेनू की शादी करनाल के परविंदर से हुई थी. रेनू 19 सितंबर को अपने घर से सुबह साढ़े 8 ड्यूटी के लिए निकली थी. उसने पति से 10 बजे तक लौट आने की बात कही थी लेकिन शाम पांच बजे तक भी वो घर वापस नहीं आई. 

घर वालों ने रेनू को खोजना शुरू किया पर जब वह नहीं मिली तो उन्होंने सेक्टर-4 पुलिस चौकी में रेनू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने यूपी के एक व्यक्ति रवींद्र पर संदेह जताया था. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. 

रेनू के भाई विनोद कुमार ने आजतक को बताया कि रेनू का करीब 8 महीने पहले पड़ोस में ही फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले रविंद्र के साथ विवाद हो गया था. रेनू ने रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उसके बाद से ही रविंद्र रेनू से खार खाए बैठा था.

कत्ल किया, लाश बोरे में डाली और नाले में फेंक दिया

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेनू आरोपी रविंद्र से प्यार करती थी. दोनों के रिश्ते पिछले 4 साल में काफी प्रगाढ़ हो गए थे. आठ महीने पहले दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद रेनू ने पुलिस से रवींद्र की शिकायत भी की थी. हालांकि रेनू अब भी उससे प्यार करती थी, लेकिन आरोपी रविंद्र ये रिश्ता खत्म करना चाहता था. पुलिस अफसरों का कहना है कि इसीलिए उसने 19 सितंबर को रेनू की हत्या कर दी और रेनू की लाश को बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया. 

हरियाणा पुलिस के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों के संदेह पर आरोपी रवींद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने मधुबन के पक्के पुल के पास बोरी में शव पड़े होने की बात कबूली थी. इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची औऱ शव बरामद किया गया. अब रविवार, 17 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद आगे जांच की जाएगी.

वीडियो- जिस घर में श्रद्धा का कत्ल हुआ, वहां रहने वालों ने आफताब के बारे में क्या बताया?

Advertisement