23 मार्च 2016 (Updated: 23 मार्च 2016, 06:59 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
हरियाणा में जाट समुदाय रिजर्वेशन की डिमांड कर रहा है. जाति का खेल वैसे भी इंडिया में पुराना है. इन सबके बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को विधायकों से बोले, 'मेरे नाम के आगे खट्टर न लगाया करो, मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे नाम के आगे खट्टर लगाएं. मेरा नाम बस मनोहर लाल है. और इतना ही काफी है मेरी पहचान के लिए.'
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मैं 1994 तक RSS प्रचारक था, उस वक्त तक कोई मेरी जाति नहीं जानता था. मेरे नाम के आगे कोई खट्टर लगाए मुझे अच्छा नहीं लगता.' खट्टर का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब हरियाणा में जाट रिजर्वेशन को लेकर खूब बवाल हो चुका है.
याद रहे कि 2014 में सीएम बनने के बाद मनोहर लाल ने खट्टर सरनेम को ड्रॉप कर दिया था. उनके दफ्तर और घर पर जो नेम प्लेट लगी हुई है, उसमें भी उनका नाम सिर्फ मनोहर लाल लिखा हुआ है. हालांकि खट्टर सरनेम हटाने को लेकर मनोहर लाल का ये बयान अनऑफिसियल है. हांलाकि फेसबुक और ट्विटर पर मनोहल लाल के नाम के आगे खट्टर अब भी लगा हुआ है. यू नो डिजिटल इंडिया.
मनोहर लाल पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. बंटवारे के वक्त उनका परिवार पाकिस्तान से हरियाणा के रोहतक में आकर बस गया था.