केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे के दामाद को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार क्यों कर लिया?
दामाद खुद विधायक रह चुके हैं, और कई पार्टियों के नेता भी.

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे. BJP के नेता हैं. महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से सांसद हैं. इनके दामाद हैं हर्षवर्धन जाधव. ये भी महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगाबाद के कन्नड़ क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. खबर ये है कि हर्षवर्धन को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि हर्षवर्धन ने एक अधेड़ उम्र के पति-पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी थी. सड़क पर.
क्या है पूरा मामला?
'इंडिया टुडे' के पंकज खेलकर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 14 दिसंबर की रात हर्षवर्धन पुणे के औंध क्षेत्र में कार से कहीं जा रहे थे. उनके साथ एक महिला भी थी. पीछे से बाइक पर एक कपल आ रहा था. सड़क पर जाधव की कार रुकी, और उन्होंने अपनी कार का दरवाज़ा अचानक से खोल दिया. इस वजह से बाइक सवार आदमी-औरत गिर गए. इसे लेकर उनकी पहले बहस हुई, फिर मारपीट.
बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी थे. आदमी की उम्र 55 बरस और महिला की 48 साल है. इनके 28 बरस के बेटे ने पुणे के चतुरश्रुंगी थाने में हर्षवर्धन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इसमें हर्षवर्धन और उनके साथ मौजूद महिला के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए. FIR में कहा गया कि बाइक से गिरने की वजह से उनकी मां के पैर में चोट लग गई. जब उनके पिता ने इसकी शिकायत हर्षवर्धन से की तो मदद करने के बजाए, वो उलटे उनसे बहस करने लगे. आरोप लगाया कि हर्षवर्धन ने शिकायती के पिता को पीटा. उनके साथ मौजूद महिला ने भी खूब भला-बुरा कहा. हादसे की शिकार महिला ने हर्षवर्धन को ये बताने की कोशिश की कि उनके पति की हाल ही में एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी हुई है. आरोप है कि इसके बावजूद हर्षवर्धन मारपीट करते रहे. FIR में दंपती के बेटे ने आरोप लगाया कि उनकी मां को भी मारा गया, जिससे उनके पैर में चोट आई. दोनों को अस्पताल ले जाना पड़ा.
हर्षवर्धन को भी पीटा गया!
रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस घटना के बाद हर्षवर्धन वहां से चले गए. लेकिन कुछ ही दूरी पर उनकी कार को कुछ युवाओं ने रोक लिया. हर्षवर्धन से पूछताछ की और उन्हें पीटा. इतना कि उनके कपड़े फट गए. हर्षवर्धन को बाद में पुलिस थाने ले गई. थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई.
पहले दोनों पक्ष आपसी सहमति से झगड़ा निपटाने के लिए राजी हो गए. लेकिन बाद में शिकायतकर्ता यानी कपल के बेटे ने पीछे हटने से इनकार कर दिया. इसके बाद 15 दिसंबर यानी मंगलवार को हर्षवर्धन की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी से पहले हर्षवर्धन ने सीने में तकलीफ की शिकायत की. इस पर पुलिस ने अस्पताल में उनकी जांच करवाई, फिर अरेस्ट किया. 15 दिसंबर की रात केंद्रीय मंत्री के दामाद ने लॉकअप में गुज़ारी. हर्षवर्धन के साथ मौजूद महिला पर भी हत्या की कोशिश के आरोप में केस दर्ज हुआ है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें, हर्षवर्धन जाधव केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे के दामाद तो हैं, लेकिन दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. हर्षवर्धन 2019 तक कन्नड़ विधानसभा सीट से विधायक थे. शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कई पार्टियों में अलग-अलग समय पर रह चुके हैं.