व्यापारी को दुकान में घुसकर मारी गोली, CCTV में क़ैद हो गया घटना का वीडियो
CCTV कैमरे में क़ैद (Delhi Murder CCTV Video) वीडियो में देखा जा सकता है कि शख़्स जैसे ही अपने दुकान में घुसता है, पीछे से उस पर गोली चला दी जाती है.
.webp?width=210)
दिल्ली में एक शख़्स की उसके दुकान के अंदर ही गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead Inside His Shop) कर दी गई. घटना का वीडियो CCTV कैमरे में क़ैद (Delhi Murder CCTV Video) हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि शख़्स जैसे ही अपने दुकान में घुसता है, 2 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि गोलीबारी करने वाले बदमाश हेलमेट पहने हुए थे. इस वजह से उनका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली का बताया जा रहा है.
मृतक का नाम सूरज है, जिसकी उम्र 32 साल थी. वो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक नल फ़िटिंग और पॉलिश की छोटी सी दुकान चलाता था. यहां 29 मई की सुबह क़रीब 8.40 बजे सूरज पर गोली बरसाई गई. सूरज हर्ष विहार इलाक़े का रहने वाला था. जबकि उसका दुकान कबीर नगर, वेलकम में अहलावत बिल्डिंग के पास है. वहीं हमलावर दुकान में घुसा और उसने गोलियां चला दीं.
फ़्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुरुआती जांच में पता चला कि वो व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गोलीबारी में शामिल आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. रिपोर्ट में घटना के ऑटो चालकों से वसूली को लेकर रंजिश का नतीजा बताया गया है. बताया गया कि सूरज के दोस्त को एक महीने पहले हर्ष विहार में गोली मारी गई थी.
ये भी पढ़ें - मजदूर ने पानी मांगा, मकान मालिक ने फावड़े से जान ले ली
सैलून में घुसकर फ़ायरिंगऐसा ही मामला दिल्ली के नज़फगढ़ से सामने आया था, जहां दिनदहाड़े शूटआउट किया गया. यहां सैलून में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने फ़ायरिंग की थी. इस फ़ायरिंग में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई. इसका CCTV फ़ुटेज भी सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग का कपड़ा पहले हमलावर सैलून के कोने में बैठे व्यक्ति के सिर से पिस्तौल सटाकर उसे गोली मार देता है.
वीडियो: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में धमाके का CCTV फुटेज आया सामने, कहानी रुला देगी