'लोकसभा में 2 नहीं 4 लोग घुसे थे', सांसद हनुमान बेनीवाल का सनसनीखेज दावा
हनुमान बेनीवाल का कहना है कि दर्शक दीर्घा से एक महिला और एक लड़का सदन में कूद कर धुआं उड़ाने वालों का प्रोत्साहन कर रहे थे. लेकिन वो पकड़े नहीं गए.

लोकसभा में 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि लोकसभा में दो नहीं चार लोग घुसे थे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद बेनीवाल, सदन के अंदर धुआं उड़ाने वाले को पकड़ने वाले सांसदों में शामिल थे. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया-
संसद में दो नहीं चार लोग थे. दो सदन के अंदर कूद गए. वो पकड़े गए. लेकिन एक महिला और एक लड़का दर्शक दीर्घा से उनका प्रोत्साहन कर रहे थे. वो महिला और लड़का कहां हैं? राजेंद्र अग्रवाल जी ने जब लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित किया, तब वो दोनों दर्शक दीर्घा से सबके साथ बाहर चले गए. उनकी तलाश होनी चाहिए. चारो को पकड़ा जाना चाहिए. बाहर से जिनको पकड़ा गया वो अलग होंगे.
घटना के बाद से अब तक जो जानकारी आई, उसके मुताबिक सदन में दो लोग घुसे थे, जिन्होंने रंगीन धुआं उड़ाया. एक की पहचान सागर के रूप में हुई जो लखनऊ का रहने वाला है और दूसरा मनोजरंन जो मैसूर का रहने वाला है. लेकिन हनुमान बेनीवाल के इस बयान के बाद मामला और गंभीर हो गया है.
यह भी पढ़ें: संसद में घुसे सागर शर्मा और मनोरंजन डी के मां-बाप ने क्या बताया?
इसके अलावा बेनीवाल ने एक और आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोई सांसद 100 लोगों को संसद के अंदर ले जा सकता है. किसी के पास दो को भी ले जाने का अधिकार नहीं है. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इसी का नतीजा है जो ये घटना घटी.
दरअसल, यहां बेनीवाल विज़िटर पास की ओर इशारा कर रहे थे. सागर और मनोरंजन, बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से दिए गए विज़िटर पास से संसद के अंदर आए थे.
इसके अलावा बेनीवाल ने लोकसभा स्पीकर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्पीकर का बार-बार ये कहना कि घटना मामूली थी, ठीक बात नहीं है. देश का और संसद का मज़ाक बनाकर रख दिया है. स्पीकर सदन के चीफ हैं. उन्हें ये कहना चाहिए कि बहुत गंभीर घटना थी और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर को इसे मामूली घटना कहकर हमारे जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए.
वीडियो: संसद घुसपैठ के आरोपियों को पकड़ने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल ने क्या बताया?

.webp?width=60)

