केरल के मलाप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में 27 अक्टूबर को एक रैली निकाली गई.इस रैली में फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के एक नेता भी ऑनलाइन मोड में शामिल हुए,जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. इस रैली का आयोजन सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने कियाथा. आरोप है कि इस रैली में हमास नेता खालिद मशेल ने ऑनलाइन हिस्सा लिया. इतना हीनहीं उसने कथित तौर पर रैली में शामिल लोगों को संबोधित भी किया. इस रैली से जुड़ाएक वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.