The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gurugram Police Arrested 22 year old man for allegedly murdering three people on three consecutive nights

तीन मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने कहा-पकड़ा नहीं जाता तो और हत्याएं करता

आरोपी का कहना है कि वह दुनिया को दिखाना चाहता था कि वह क्या कर सकता है.

Advertisement
Img The Lallantop
गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगों की हत्या के आरोप में 22 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. (फोटो- तनसीम हैदर/ इंडिया टुडे)
pic
उमा
5 दिसंबर 2020 (Updated: 5 दिसंबर 2020, 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम में पुलिस ने 22 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. उस पर तीन लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने ये भी कहा है कि अगर वो नहीं पकड़ा जाता, तो और भी कई हत्याएं करता. पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि आरोपी बिहार, दिल्ली और गुरुग्राम में कम से कम 10 हत्या के मामलों में शामिल है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

तीन दिन तीन लोगों की हत्या

इंडिया टुडे से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर की देर रात लेजर वैली इलाके में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि सेक्टर 40 में 25 नवंबर की रात को एक और व्यक्ति की डेड बॉडी मिली, उस पर भी चाकुओं से वार किया गया था. इसके बाद 26 नवंबर की रात को भी सेक्टर 47 में 26 साल के युवक का सिर कटा हुआ शव मिला.

इन तीन घटनाओं के बाद जांच पालम विहार के क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. क्राइम ब्रांच ने तीनों हत्या के आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पर कोई हल नहीं निकाला. इस मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया-

26 नवंबर की रात को सिर कटा शव मिला था. जिसकी पहचान के लिए संबंधित थाने में तहरीर दी गई थी. जैसे तैसे पहचान हुई. इससे पहले भी दो घटनाएं हुई थीं. चाकू से गोदी हुई दो डेड बॉडी मिली थी. काफी संख्या में सीसीटीवी फुटेज देखे गए थे. पर कुछ मिला नहीं. फिर पालम विहार को ये जांच सौंपी गई. उन्हें सफलता मिली.आरोपी मोहम्मद रज़ी को इफको चौक के पास से अरेस्ट किया गया. वो बिहार का रहने वाला है. पहले दिल्ली में काम करता था. उससे जब पूछताछ की गई, तो उसने कबूला कि तीनों मर्डर उसने ही किए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले उनके साथ बैठकर शराब पीता था. और फिर चाकुओं से गोद कर उनकी हत्या कर देता था. और उनके सामान की तलाशी लेता था. कुछ मतलब का मिलता था, तो ले जाता था.

पुलिस ने आगे बताया कि जिस लड़के का सिर कटा शव मिला था, उसका नाम राकेश है. आरोप के मुताबिक, उसने राकेश को मारकर, उसकी गर्दन काटकर, कन्हाई गांव की झुग्गियों के पास फेंक दिया था. निशानदेही पर पुलिस ने सिर को बरामद किया.

पुलिस ने कहा कि तीनों ही गरीब आदमी थे. तीनों ही मामले में समानता ढूंढते हुए उन्होंने मामले की जांच की थी. उनका कहना है कि रात को घूमते समय आरोपी को जो मिलता था, मतलब जिसके पास कुछ सामान होता था, उसे अपनी बातों में उलझाकर शराब पिलाकर हत्या कर देता था.

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले गेस्ट हाउस में काम करता था. पर एक महीने से कुछ नहीं कर रहा था. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कहा था,

मुझे बचपन से कुछ भी समझ नहीं आया था. हर कोई कहता था कि तुम बहुत कमजोर हो, तुम क्या कर पाओगे. फिर मैंने सोचा था कि मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इसने सिर्फ तीन मर्डर के बारे में बताया है. और ये भी कहा है कि अगर वो पकड़ा न जाता, तो इस तरह के और मर्डर करता. फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है.

Advertisement