The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gurugram: CCTV footage shows A...

गुरुग्राम: पिकअप वैन से अस्पताल को मारी टक्कर, एक-दो नहीं बल्कि कई बार

मेडिकल स्टोर के साथ कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.

Advertisement
Img The Lallantop
पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. ANI ने वीडियो जारी किया है.
pic
डेविड
20 दिसंबर 2020 (Updated: 20 दिसंबर 2020, 10:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा का गुरुग्राम. यहां के एक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति ने पिकअप ट्रक से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. बालाजी हॉस्पिटल में आरोपी ने अपनी गाड़ी से कई बार टक्कर मारी. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. गुरुग्राम के बसई चौक स्थित बालाजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बलवान सिंह ने बताया, 'एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल में 7 से 8 बार टक्कर मारी. इस दौरान मेडिकल स्टोर के साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. हमने फौरन पुलिस को कॉल किया.' उन्होंने बताया कि आरोपी दो मरीजों का रिश्तेदार है, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. इलाज के दौरान भी कहासुनी हुई थी. घटना 18 दिसंबर की है. इस संबंध में केस दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति तेजी से पिकअप ट्रक लेकर आता है. इस दौरान दो लोग बात कर रहे होते हैं. वे साइड हटने की कोशिश करते हैं. गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति बार-बार टक्कर मारता है और फिर गाड़ी लेकर चला जाता है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक, हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बलवान ने बताया कि शुक्रवार रात उनके अस्पताल में दो महिलाएं और दो पुरुष जख्मी हालत में इलाज कराने आए थे. इनके सिर, हाथ-पैर पर चोट लगी थी. देखने से लग रहा था कि दो गुटों के भिड़ने में यह चोटें लगी हैं. उनके दो परिजन अस्पताल के बाहर खड़े हुए किसी से फोन पर बात कर रहे थे. कुछ ही देर में एक पिकअप गाड़ी तेजी से आई, जिसने अस्पताल के बाहर खड़े घायलों के परिजनों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. दोनों ही भागकर अस्पताल के अंदर जाने लगे. पिकअप चालक ने पीछा करते हुए गाड़ी को वापस तेजी से बढ़ाया और अस्पताल की सीढ़ियों पर चढ़ाकर अंदर ले जाने का प्रयास किया.  उसने बाहर खड़ी एंबुलेंस, 5 बाइक व मेडिकल स्टोर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मेडिकल स्टोर में स्टाफ मौजूद था जिसने भागकर अपनी जान बचाई. शोर सुनकर अस्पताल का स्टाफ और मरीज डर गए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement