गुड़गांव: मिल गई कॉलेज गेट से बदमाशों की उठाई लड़की
गुड़गांव के कॉलेज गेट से निकली ही थी स्टूडेंड. चार बदमाश आए. और जबरदस्ती कार में घसीटकर किडनैप कर लिया. पूरा किस्सा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
Advertisement

img - thelallantop
गुड़गांव के कॉलेज गेट से निकली ही थी स्टूडेंड. चार बदमाश आए. और जबरदस्ती कार में घसीटकर किडनैप कर लिया. पूरा किस्सा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. 7 घंटे बाद सोमवार शाम 5 बजे लड़की को खोज लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज टीवी चैनलों में चल रही है. पुलिस कह रही है, हमने जांच शुरू कर दी है. लोकल लोग इस हरकत से गुस्से में थे. हालांकि बदमाशों का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये रहा वीडियो..
https://www.youtube.com/watch?v=ZwQOAxvuFZ0