गुलाब जामुन के साथ जो गुनाह किया गया, खाना छोड़िए, मिठाई प्रेमी तो वीडियो देख गुस्सा जाएंगे!
सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन के साथ बनाई जा रही इस अनोखी डिश का वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए तो इस प्यारी मिठाई के साथ क्या किया गया.
.webp?width=210)
एक ऐसी चीज जो शादी में न हो तो ‘फूफा’ नाराज हो सकते हैं. जिसकी मिठास के लाखों चाहने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं चाशनी में नहाए गुलाब जामुन (Gulab Jamun) की. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) के कुछ लोग गुलाब जामुन को भी नहीं छोड़ रहे. साथ ही जद में है फूडी या खाने के शौकीन लोगों की एक और पसंदीदा चीज. इस मासूम मिठाई पर अत्याचार का वीडियो भी बनाया गया है. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है (Gulab Jamun viral video).
मामला ये है कि हाल ही में realfoodler नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला. जो सोशल मीडिया के गलियारे में चक्कर काट रहा है. चक्कर भी ऐसा काट रहा है कि कमेंट्स की बौछार हो रही है. कमेंट्स भी ऐसे कि क्या कहें? दरअसल वायरल वीडियो में एक शख्स को पहले आटा गूथते देखा जा सकता है. फिर वो आटे से पिज्जा बनाते देखा जा सकता है. पिज्जा बनाते हुए ही वो काम होता है, जो गुलाब जामुन के चाहने वालों की आंखें नम कर दे. खुद ही देख लीजिए.
ये भी पढ़ें: लाल मिर्च के दाम गिरने पर किसानों का गुस्सा फूटा, सरकारी गाड़ियां फूंकी, मंडी दफ्तर में तोड़-फोड़
वीडियो में एक यूजर ने कमेंट किया कि वीडियो देख इटली के लोगों की आंखों में तो आंसू आ गए होंगे. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये गुलाब जामुन और पिज्जा दोनों के लिए ऑफेंसिव है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा काम करने की अलग सजा है.
वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर के अकाउंट में करीब 62 हजार फॉलोवर हैं. फिलहाल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. करीब 1400 लोगों ने लाइक किया है. साथ ही 141 लोगों ने इसपर अपने कमेंट दर्ज किए हैं. खैर ये डिश देखकर आपके मन में क्या ख्याल आया? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
वीडियो: 'कन्हैया मेरा छोटा भइया', जानें बंपर वायरल वीडियो की पूरी कहानी

.webp?width=60)

