The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gujarat student checks own paper, gives 100/100

खुद कॉपी चेक की, सौ में सौ नंबर दिए फिर भी फेल हो गया पप्पू

फंस गया भाईसाब. अपनी दो एग्जाम कॉपी जांचकर एक में 100 दिए दूसरे में 34. यहीं गड़बड़ हो गई.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
15 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 05:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अहमदाबाद में 12वीं के स्टूडेंट को सौभाग्य मिला अपनी एग्जाम कॉपी खुद जांचने का. दो सब्जेक्ट की कॉपी चेक की. इकनॉमिक्स में दिए 100/100 नंबर. लेकिन एक गलती हो गई. और उनके 100 नंबर में से पहला 1 हट गया. बचे जीरो बटा सन्नाटा. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड ने हर्षद नाम के स्टूडेंट के खिलाफ नकल का केस किया है. भाई साहब ने अपनी भूगोल और अर्थशास्त्र की कॉपी चेक की. अर्थशास्त्र में हर आंसर पर सही का निशान मार्क कर दिया. लाल पेन से. किसी को शक न हो इसलिए टोटल नंबर नहीं लिखा. आगे टीचर ने सारे सही निशान देखकर सौ में सौ छाप दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भाईसाब भूगोल वाले में चूक गए. उसमें 34 नंबर दिए. जस्ट पासिंग मार्क. जब सब नंबर जोड़े गए तो खेल खुल गया. गुजराती में 13, इंगलिश में 12, संस्कृत में 4, साइकॉलजी में 5 नंबर लाकर इतिहास रच दिया. अब भैया शक तो होगा ही जब इतना 'ऊदपुर महमूदपुर' हो जाएगा. सयाने कह गए हैं कि नकल के लिए भी अकल चाहिए. हर्षद बाबू नहीं लगाए और नप गए. 100 नंबर से चट गए हो तो दो नंबर वाला गाना सुन लो. देख लो. https://www.youtube.com/watch?v=Y8VowIFepy0

Advertisement