The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat police inspector helped girl student to appear in board exam viral

पापा ने बेटी को गलत एग्जाम सेंटर पर छोड़ा, पुलिस गाड़ी में आई और फिर ये हुआ!

पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ हो रही है

Advertisement
https://vod.thelallantop.com/output-videos-transcoded/vod_16_Mar_2023_Ashish-Socialist-1603/video.mp4
फोटो- SP West Kutch Twitter
pic
रवि पारीक
17 मार्च 2023 (Updated: 17 मार्च 2023, 12:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात पुलिस का एक काम काफी वायरल (Social Media Viral News) है. राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. एक लड़की भी एग्जाम दे रही थी. उसके पिता जल्दबाजी में बेटी को गलत एग्जाम सेंटर पर छोड़ गए. लड़की ने रोल नंबर चेक किए तो उसे नहीं मिले. वो घबरा गई. वहीं सेंटर पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने उसे देखा और पूरी बात पूछी. एडमिट कार्ड से पता चला कि सही सेंटर गलत सेंटर से करीब 2 किलोमीटर दूर था. पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता समझी और तुरंत लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाकर सही सेंटर पर ले गए.

इस वक्त इंस्पेक्टर ने सायरन ऑन करके रखा ताकि जाम में ना फंसें. इस वजह से पुलिस वाले ने लड़की को एकदम सही वक्त पर सही एग्जाम सेंटर पहुंचा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं का एग्जाम सुबह 10 बजे हो रहा था. विद्यार्थिनी नाम की इस लड़की का सेंटर आरडी वरसानी हाई स्कूल था लेकिन पिता उसे मातृछाया कन्या विद्यालय में छोड़ गए. वहां ड्यूटी कर रहे अधिकारी जेवी धोला ने विद्यार्थिनी की हेल्प की. ये खबर काफी वायरल है. देखें…

एसपी वेस्ट कच्छ ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात पुलिस का मतलब केवल सिक्यॉरिटी ही नहीं बल्कि मुश्किल परिस्थितियों में सहायता करना भी है. राज्य में चल रहे 10वीं-12वीं की परीक्षा में एक छात्रा गलत सेंटर पर पहुंच गई. पुलिस ने बिना वक्त गंवाए उसे सही सेंटर पर पहुंचाया.' इससे पहले ऐसी ही एक खबर और वायरल हुई थी. इसमें बंगाल पुलिस के अधिकारी ने ठीक ऐसा ही किया था. ये खबर काफी देखी गई थी. अगर आपने मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर किया था. देखिए...

अब गुजरात के मामले पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि पुलिस को लोगों के साथ इतना ही संवेदनशील होने की जरूरत है.' कुछ ने लिखा कि ऐसे ही पुलिस अधिकारियों की वजह से आम लोगों के बीच पुलिस की छवि बदल रही है.' कुल मिलाकर तो लोगों ने इस पूरे मामले पर अलग-अलग कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: क्या फ्लॉप होने के डर से OMG-2 को OTT पर ला रहे हैं अक्षय कुमार?

Advertisement