The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gujarat odisha Husband of IT c...

कंपनी की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, अब पति 3 महीने से 5 करोड़ लेकर गायब

महिला का कहना है कि उसने पति को 5 करोड़ रुपये दिए थे, इसके बाद से वो गायब है. उसका आरोप है कि पुलिस भी कुछ नहीं कर रही. जिस वजह से उसने पुलिस स्टेशन में जान देने की कोशिश की. क्या है ये पूरा मामला?

Advertisement
gujarat odisha Husband of IT company owner tried to commit suicide by drinking phenyl.
IT कंपनी की मालकिन का पति 5 करोड़ रुपये लेकर फरार (फोटो: AI)
pic
अर्पित कटियार
19 जनवरी 2025 (Updated: 19 जनवरी 2025, 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात की रहने वाली एक महिला ने ओडिशा (Odisha) के भद्रक जिले के पुलिस स्टेशन में फिनायल पी लिया. महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस बात से परेशान होकर उसने पुलिस स्टेशन में फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद महिला को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, डॉक्टरों ने अभी महिला की हालत स्थिर बताई है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

आजतक की खबर के मुताबिक, पीड़ित महिला अहमदाबाद की एक IT फर्म की मालकिन है. उसकी ही कंपनी में काम करने वाले मनोज नायक से उसे प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली. मनोज नरसिंहपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों का दो साल का बेटा भी है. 

लगभग तीन महीने पहले महिला ने पुलिस के पास मनोज के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि तीन महीने बाद भी पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया. ना ही मनोज नायक का कहीं पता चला. इस बात से परेशान होकर महिला ने बोनठ पुलिस थाने में फिनायल पी लिया. आनन-फानन में महिला को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने पुलिस पर एक्शन ना लेने का आरोप लगाया है.

‘पति 5 करोड़ लेकर फरार’

महिला ने पुलिस को बताया कि मनोज ने उसे धोखा दिया है और उसके पैसे लेकर फरार हो गया है. महिला ने बताया कि शादी के बाद मनोज ने अपने गांव में कथित तौर पर एक बिजनेस शुरू करने के लिए उसे राजी कर लिया था. इस बिजनेस के लिए महिला ने अपनी प्रॉपर्टी और कंपनी गिरवीं रख दी और करीब 5 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पति को दिया. लेकिन इसके बाद मनोज लौटकर नहीं आया और फरार हो गया. महिला ने इसके बाद पुलिस के पास मनोज की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: पति ने खर्चा नहीं दिया तो घर का तेल मायके जाकर बेचा, बात तलाक तक पहुंच गई, फिर...

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित महिला के भाई ने बताया-

“मेरी बहन तीन महीने से संघर्ष कर रही है. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने जांच में कोई खास प्रोग्रेस नहीं की है. पुलिस की लापरवाही की वजह से वो इतनी परेशान हो गई कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई और सुसाइड की कोशिश की. हम न्याय की मांग करते हैं और मनोज के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं, जिसने उसे धोखा दिया.”

बोनठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीवल्लभ साहू ने बताया कि आरोपी मनोज की तलाश करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर सहित एक पुलिस दल सक्रिय रूप से उसकी तलाश कर रहा है. ये दल पहले ही राउरकेला, संबलपुर और बरहामपुर सहित कई स्थानों का दौरा कर चुका है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

वीडियो: सरसों के तेल पर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, तलाक तक पहुंचा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement