The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gujarat jamnagar iaf jaguar fighter plane crash video viral pilot

गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, घायल पायलट का वीडियो वायरल

यह घटना जामनगर के सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है. जामनगर कलेक्टर को 2 अप्रैल की रात 9 बजकर 50 मिनट पर प्लेन क्रेश की पहली सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

Advertisement
gujarat jamnagar jaguar fighter plane crash
गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश. (तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
2 अप्रैल 2025 (Updated: 2 अप्रैल 2025, 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर IAF स्टेशन के पास प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्लेन के कई टुकड़े दूर तक जाकर गिरे. इस हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. प्लेन के पायलट को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. उसका एक वीडियो भी सामने आया है.

IAF का फाइटर प्लेन क्रैश

यह घटना जामनगर के सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है. आजतक के बृजेश दोषी की रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर कलेक्टर को 2 अप्रैल की रात 9 बजकर 50 मिनट पर प्लेन क्रैश की पहली सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. प्लेन के खुले मैदान में क्रैश होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि एक पायलट सुरक्षित बाहर निकला, दूसरे की तलाश जारी है.

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,

“जामनगर जिले में देर शाम वायुसेना का एक प्लेन क्रैश हुआ है. एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है. उसे चोटें आई हैं. पायलट को जीजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है. प्लेन गिरने से जो आग लगी है उसपर हमारी टीम ने काबू पा लिया है. प्लेन खुले मैदान में क्रैश किया है. किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है.”

घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है. पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस बीच वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रैश के कारणों का पता लगाने में जुट गए.

इससे पहले हरियाणा के पंचकूला के पास एक जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस दुर्घटना का कारण सिस्टम में खराबी बताया गया था. 

(खबर अपडेट हो रही है…)

वीडियो: भोपाल: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन

Advertisement