The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat congress president res...

गुजरात : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता ने एकसाथ इस्तीफा क्यों दे दिया?

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ये इस्तीफे हुए हैं

Advertisement
Img The Lallantop
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. तस्वीर में राहुल गांधी के साथ (दाएं से) राजीव सातव, अमित चावड़ा और परेश धनानी.
pic
अमित
16 दिसंबर 2020 (Updated: 16 दिसंबर 2020, 01:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के लिए इस बार गुजरात से नई परेशानी की खबर आई है. कांग्रेस के गुजरात अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अपने पद पर से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ विपक्ष के नेता परेश धनानी ने भी अपना इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजेश यादव को सौंप दिया है. एक ओर जहां बीजेपी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां में व्यस्त है, वहीं कांग्रेस पार्टी में बिखराव दिख रहा है.
इस्तीफों की वजह क्या है?
आजतक संवाददाता गोपी घांघर के अनुसार, गुजरात में पिछले दिनों 8 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन सभी सीटों पर कांग्रेस की करारी हार हुई थी. इसे लेकर पार्टी नेतृत्व पर भी कई सवाल उठाए गए थे. इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के पीछे यही वजह बताई जा रही है. इन इस्तीफों से एक बार फिर गुजरात में कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है.
अपने इस्तीफे के बारे में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा,
उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद मैंने हाईकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद अब मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
परेश धनानी के इस्तीफे के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अब शैलेश परमार, पूंजा वंश और अश्विन कोटवाल के नाम पर चर्चा चल रही है.
गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन?
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली होने के बाद नए अध्यक्ष के नाम की भी अटकलें शुरू हो गई हैं. इस रेस में अर्जुन मोढवाडिया और जगदीश ठाकुर के नामों की चर्चा हो रही है. वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को प्रमोशन देकर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है.
राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल.
गुजरात कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के लिए हार्दिक पटेल को हाईकमान की पसंद माना जा रहा है.

गुजरात में लगातार हार रही है कांग्रेस
गुजरात में कांग्रेस का हाल पहले से ही काफी खराब है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की 26 में से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पिछले दिनों हुए उपचुनावों में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य में पार्टी के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनानी पर दबाव था.
अगले साल फरवरी में प्रस्तावित म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव भी पिछले कुछ दिनों से गुजरात में डटे हुए हैं. उपचुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर वह हाईकमान को रिपोर्ट भेज चुके हैं. उसी के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का ये इस्तीफ सामने आया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement