The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Guddu Muslim ran away to Dubai...

एजेंसियों को चकमा देकर गुड्डू मुस्लिम भाग गया दुबई? उमेश हत्याकांड के बाद से था फरार

Guddu Muslim उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. अब उसके Dubai फरार होने की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने Atiq Ahmed के ही करीबी की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था.

Advertisement
Guddu Muslim ran away to Dubai from kolkata airports create fake passport Atiq Ahmad
गुड्डू मुस्लिम दुबई भाग गया, ऐसा बताया जा रहा है | (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
18 जनवरी 2025 (Updated: 19 जनवरी 2025, 10:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का करीबी और उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया है. गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम था. वह 2023 से फरार चल रहा था. यूपी पुलिस उसकी तलाश में कई महीनों से जुटी हुई थी. लेकिन अब उसके दुबई फरार होने की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के ही करीबी की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दिसंबर, 2023 को कोलकाता से उड़ान भरकर दुबई पहुंच गया. पुलिस फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क की जांच कर रही है.

सैयद वसीमुद्दीन के नाम पर पासपोर्ट

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम ने यूपी पुलिस और STF को चकमा देकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. ये पासपोर्ट उसने अतीक अहमद के करीबी और लेदर व्यापारी की मदद से बनवाया. जानकारी के मुताबिक, पासपोर्ट सैयद वसीमुद्दीन के नाम पर बना था. जिसकी वजह से गुड्डू आसानी से कोलकाता से एतिहाद एयरलाइंस के जरिए इमिग्रेशन जांच पार कर दुबई चला गया. केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: गुड्डू मुस्लिम के बारे में अगर ये बात सही निकली तो उसको पकड़ना मुश्किल हो जाएगा!

शाइस्ता परवीन पर भी है शक!

गुड्डू मुस्लिम उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के CCTV फुटेज सामने आए थे. जिसमें हमले के दौरान वो भी नजर आ रहा है. माना जाता है कि गुड्डू मुस्लिम ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था.  

गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद से पुलिस का शक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी गहराता जा रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शाइस्ता परवीन ने भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ दिया हो या संभव है कि भविष्य में मौका पाकर वे ऐसा करें. इससे पहले प्रयागराज पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक रिश्तेदार ने खुलासा किया था कि उसने दिल्ली में शाइस्ता से मुलाकात की थी.

फिलहाल, केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में कोलकाता एयरपोर्ट और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क की जांच कर रही हैं. 

वीडियो: अतीक अहमद मर्डर के बाद गुड्डू मुस्लिम पर क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement