मोदी सरकार ने GPF यानी जनरल प्रोविडेंट फण्ड की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. जीपीएफ पर अब 8 के बजाय 7.9 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा. नई दरें 1 जुलाई से लागू हो गई हैं. ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है. जीपीएफ पर बीते 9 महीने से 8 फीसदी ब्याज मिल रहा था. सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी, रेलवे और रक्षा विभाग के कर्मचारी प्रभावित होंगे. क्या हैं इस फैसले के मायने आइए समझते हैं.