The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gold found in geer cow urine, research held in junagadh agricultural university

गीर गाय के गोमूत्र में गोल्ड मिला, शायद मार्केट में आ जाए

जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चार साल से रिसर्च चल रहा था. रिपोर्ट आ गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 01:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
माइथोलजी में कामधेनु का जिक्र आता है. गाय, जो अपने पालने वाले का घर भर देती है. वैसी ही गाय है गीर की. उसके गोमूत्र में सोना निकला है. ऐसे ही नहीं, चार साल तक रिसर्च चला है इसके लिए. जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है न. वहां बायोटेक्नॉलजी विभाग के हेड हैं डॉक्टर बीए गोलकिया. उन्होंने 'गैस क्रोमैटग्रॉफी मास स्पेक्ट्रोमेट्री' तकनीक के जरिए जांच की गई. नाम लेने के चक्कर में लटको मत आगे पढ़ो. गोलकिया ने बताया कि गीर की 400 गायों के गोमूत्र पर टेस्ट किया. सैंपल में सोना मिला घुलनशील रूप में. वो भी 3 से 10 मिलीग्राम पर लीटर. तो पक्का हो गया कि हां, सोना है. उसको ठोस भी बनाया जा सकता है. केमिकल प्रोसेस के जरिए. फिर ऊंट, भैंस, भेड़, बकरी वगैरह का सूसू भी जांचा गया. तो नतीजा टांय टांय फिस्स.

Advertisement