The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Goa Accused of murdering 2 Russian women Russian man accepted killed 5

गोवा पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोपी को पकड़ा, बोला- '5 को मार चुका हूं'

अब पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लग सके कि क्या वह गोवा में हुई कितनी और हत्या में भी शामिल रहा है.

Advertisement
Goa Russian Murder
आरोपी रूस का रहने वाला है. (सांकेतिक तस्वीर- Aaj Tak)
pic
सौरभ
19 जनवरी 2026 (Published: 11:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस से एक शख्स को दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोप में गोवा से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने जो बताया, वो सुनकर पुलिस के दंग रह गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को पकड़ा तो दो ही महिलाओं की हत्या के लिए गया, पर उसने बताया कि वह तीन और महिलाओं की हत्या कर चुका है.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि शुरुआती पूछताछ में एलेक्सी लियोनोव के व्यवहार से उसके “साइकोपैथिक” यानी मानसिक रूप से विकृत प्रकृति का होने के संकेत मिलते हैं. एक जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि वह आमतौर पर विदेशी नागरिकों, खासकर रूसी लोगों से दोस्ती करता था. उसके अनुसार, हत्या का तरीका या तो गला रेतना होता था या फिर दम घोटना.

अब तक दो पीड़ितों की पहचान हो चुकी है. इनमें 37 वर्षीय एलेना कास्थानोवा और 37 वर्षीय एलेना वानीवा शामिल हैं. इसके अलावा असम की रहने वाली 40 वर्षीय एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है, जिसे पहले 14 जनवरी को “अस्वाभाविक मौत” के रूप में दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि सबूतों और आरोपी के बयानों से इस मामले में भी उसकी भूमिका का शक है, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. 

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लियोनोव ने पूछताछ में दावा किया है कि उसने उस महिला को नशीला पदार्थ दिया और फिर डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी.

ताजा खुलासों में लियोनोव ने यह भी कहा है कि उसने पिछले महीने एक और रूसी महिला की हत्या की थी. इसके आधार पर पुलिस ने दिसंबर 2025 में “अस्वाभाविक मौत” के रूप में दर्ज एक विदेशी महिला के मामले की दोबारा जांच शुरू की है. हालांकि, जांच अधिकारियों का कहना है कि यह साबित करने के लिए कि वह हत्या का मामला है और उसमें लियोनोव शामिल है, आगे की जांच और पोस्टमार्टम जरूरी होगा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आरोपी के हर बयान को सच मान लेना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी व्यक्ति का किसी मृत महिला से परिचित होना यह साबित नहीं करता कि उसी ने उसकी हत्या की है.

लियोनोव ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने हाल के समय में एक और रूसी नागरिक की हत्या की है, लेकिन इस दावे से जुड़ा कोई शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

17 जनवरी को जारी एक आधिकारिक बयान में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो रूसी महिलाओं, एलेना कास्थानोवा और एलेना वानीवा, की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बयान में कहा गया कि आरोपी दोनों महिलाओं का करीबी दोस्त था और हत्या की वजह उनके बीच हुआ “पैसों को लेकर विवाद” बताया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक लियोनोव ने यह भी दावा किया है कि वह दोनों महिलाओं के साथ रिश्ते में था और उनके साथ लिव-इन में रह रहा था, हालांकि पुलिस उसके इन दावों को भी पूरी सतर्कता के साथ जांच रही है.

आरोपी को शनिवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह गोवा में हुई कितनी और हत्या में भी शामिल रहा है.

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement

Advertisement

()